दिव्यांगो की खेलो के प्रति बढ़ रही जागरूकता…..
जबलपुर दर्पण। समग्र क्षेत्रीय केंद्र सामाजिक न्याय दिव्यांग जनसशक्तिकरण मंत्रालय द्वारा सतत पुर्नवास शिक्षा( सी आर ई ) का दो दिवसीय कार्यशाला शुभारंभ विकलांग सेवा भारती के हाल में सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दीपांकर बैनर्जी (पूर्व निशक्त जन आयुक्त) एवं अध्यक्षता डॉ रामनरेश पटेल (संभागीय सभावेशित शिक्षा प्रभारी) ने की इस अवसर पर शिव शंकर कपूर, डॉ. श्रद्धा तिवारी,राज बहादुर पटेल एहतिशामुद्दीन( खेल निदेशक (एस ओ बी ),नीतू चौधरी, राकेश शर्मा,सचिन प्रजापति एन जी ओ सहित 52 प्रतिभागी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन आकाश साहू एवं आभार प्रीति यादव ने किया दीपांकर बैनर्जी ने बताया कार्यशाला का मूल्य उद्देश्य सरकार की योजना को सीखे जाने और आगे दिव्यांग जनो पहुंचे उन्हें लाभ पहुंचा सके अब तो हमारे दिव्यांगजन अंतर्राष्ट्रीय खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर पदक ला रहे है जिससे वह आत्मनिर्भर बन सके केंद्र और राज्य की नई नई 2 योजना की जानकारी दी। 3 प्रतिशत केंद् और 6% राज्य सरकार नौकरी हेतु आरक्षण देती है हम समाज सेवा के रूप में कार्य करें डा रामनरेश पटेल ने बताया हम दिव्यांग जनों को शासकीय योजना का फायदा दे रहे हैं समावेशित शिक्षा एवं लीगल गार्जियनशिप की विस्तृत जानकारी दी इस कार्यशाला से आपके बीच संवाद होता है इसलिए हर योजना को विस्तार पूर्वक बताएं।