बच्चों में कैंसर पर जागरूकता बढ़ाने का अभियान
लायंस क्लब जबलपुर द्वारा आदर्श कन्या स्कूल में कैंसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
जबलपुर दर्पण। बच्चों में कैंसर की बढ़ती समस्या को ध्यान में रखते हुए लायंस क्लब जबलपुर द्वारा चाइल्डहुड कैंसर जागरूकता अभियान के अंतर्गत आदर्श कन्या स्कूल के लगभग 450 बच्चों और समस्त स्टाफ को कैंसर से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। यह जानकारी लायंस क्लब की चाइल्डहुड कैंसर चेयरपर्सन लायन मनीषा सोनी ने प्रदान की, जिसमें बच्चों में कैंसर के लक्षणों और इसके प्रारंभिक उपचार के महत्व पर जोर दिया गया।
जागरूकता की कमी बनी बड़ी चुनौती
तीसरी-चौथी स्टेज तक पहुंचने पर मुश्किल होता है बचाव
कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि हर साल देश में लगभग 80 हजार बच्चे कैंसर से पीड़ित होते हैं, जिनमें से केवल 30% बच्चों को ही बचाया जा पाता है। इसका मुख्य कारण जनजागरूकता की कमी है, जिसके चलते बच्चे डॉक्टर तक पहुंचते-पहुंचते तीसरी या चौथी स्टेज में पहुंच जाते हैं, जिससे उनका बचाव मुश्किल हो जाता है। इसीलिए समाज के हर परिवार को बच्चों में कैंसर के शुरुआती लक्षणों के बारे में जानकारी देना अत्यंत आवश्यक है।
पूरे सितंबर माह में चलेगा जागरूकता अभियान
स्कूलों में बैनर और पेम्पलेट्स के माध्यम से जानकारी
इस जागरूकता अभियान को लायंस क्लब की सक्रिय अध्यक्ष लायन अंकिता जैन के नेतृत्व में पूरे सितंबर माह के दौरान विभिन्न स्कूलों में चलाया जा रहा है। इस दौरान प्रत्येक स्कूल में बैनर और फ्लेक्स लगाए जा रहे हैं और बच्चों को पेम्पलेट्स भी वितरित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने में लायन उमेश जैन और लायन श्वेता तिवारी का विशेष योगदान रहा। स्कूल की प्राचार्य श्रीमती विभा दूबे ने इस सामाजिक पहल के लिए लायंस क्लब के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।