सिक्ख लेडीज कौर दा क्वीन्स क्लब का आयोजन, पंजाबी मुटियारों ने मचाई धूम
जबलपुर दर्पण। सिक्ख लेडीज कौर दा क्वीन्स क्लब द्वारा नर्मदा जैक्शन होटल में आयोजित कार्यक्रम में पंजाबी मुटियारों ने भांगड़ा, गुजराती डांस, और भिन्न-भिन्न हिंदी व पंजाबी गानों पर धूम मचा दी। इस आयोजन ने सभी प्रतिभागियों और दर्शकों को आनंदित और भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम के दौरान भांगड़ा, टीप्पे और अन्य डांस प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया, जिससे कार्यक्रम में उत्साह का माहौल बना रहा।
बीओडी टीम की अहम भूमिका
इस सफल आयोजन में बीओडी टीम के विशेष योगदान की भी सराहना की गई। मुख्य रूप से बेबी नैयर, मोना विन्द्रा, सवी सलूजा, रिंकू कपूर, बब्ली सलूजा, नीना छाबड़ा, पष्मीत चोपड़ा, सोनिया सलूजा, बब्ली तलवार, गुरचरण कौर, सुनिता सलूजा और जसबीर टुटेजा की मेहनत और समर्पण के कारण यह आयोजन सुपरहिट साबित हुआ। सभी प्रतिभागियों और दर्शकों ने क्लब की पूरी टीम का धन्यवाद किया और इस भव्य आयोजन को सराहा।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर आयोजन का भरपूर आनंद लिया और क्लब की ओर से भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की उम्मीद जताई।