स्वच्छता अभियान पर निबंध प्रतियोगिता आयोजन का समापन हुआ
जबलपुर दर्पण। स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता अभियान पर आधारित जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन नगर निगम जबलपुर एवं मित्र संघ के तत्वावधान में मानस भवन में मंगलवार को आयोजित हुआ।दो दिवसीय आयोजित निबंध प्रतियोगिता समापन के अवसर पर कार्यक्रम में सांसद आशीष दुबे,कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह, महापौर जगत बहादुर सिंह, नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, विधायक अभिलाष पांडे, अशोक रोहाणी,लखन घनघोरिया,ननि अध्यक्ष रिकुंज विज पूर्व विधायक विनय सक्सेना, पूर्व महापौर प्रभात साहू , कलेक्टर दीपक सक्सेना निगमायुक्त प्रीति यादव डीआईजी टीके विद्यार्थी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिलास्तरीय निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 वी के विद्यार्थियों के लिए आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को मानस भवन में पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं स्टेट बैंक कॉलोनी निवासी, स्माल वंडर स्कुल में कक्षा 12 वी की पढ़ाई कर रही ऐश्वर्या पटेल ने मां नर्मदा का महत्व एवं संरक्षण निबंध के विषय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।