महात्मा गांधी जंयती एवं लाल बहादूर शास्त्री जंयती के अवसर पर मौलश्री के पौधारोपण किया
जबलपुर दर्पण। महात्मा गांधी जंयती एवं लाल बहादूर शास्त्री जंयती के अवसर पर प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय महाकोशल महाविद्यालय जबलपुर के विद्यावन गार्डन में प्रो. अरुण शुक्ल एवं एन.एस.एस. प्रभारी डॉ. शिवचंद्र वल्के के मार्गदर्शन में मौलश्री के 11 पौधों का रोपण किया गया।
प्रो. शुक्ल ने बताया कि महात्मा गांधी जंयती एवं लाल बहादूर शास्त्री जंयती पर महाविद्यालय के विद्यावन प्रागंण में लगाए गए मौलश्री के पौधे जबलपुर के भंवरताल गार्डन स्थित ”ओशो संबोधिवृक्ष“ के बीजों से तैयार किए गए है। इन पौधों के स्थापित हो जाने से ओषो संबोधिवृक्ष का जीन फूल कंजरविजन किया जा सकेगा। प्रकृति के संरक्षण एवं जीवन रक्षा के लिए पौधारोपण करना आवश्यक है। यह उल्लेखनीय है कि ओशो महाविद्यालय में प्रोफेसर थे। विश्व प्रसिद्ध ओशो चेयर देखने के लिए देश-विदेश से उनके भक्तों के लिए आज आकर्षण का केन्द्र है। यह महाविद्यालय के लिए ऐतिहासिक दिन है।
म.प्र. शासन की मंशानुसार ”स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम, ”मद्य निषेध सप्ताह“ के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.ए.सी.तिवारी द्वारा महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों को नशा से मुक्त रहने की शपथ ग्रहण दिलाई गई।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं एन.एस.एस.शाखा, एन.सी.सी. के विद्यार्थी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।