सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जबेरा में सार्थक एप के माध्यम से ड्यूटी डॉक्टर डाल रहे फर्जी हाजिरी
डॉक्टर शुभम सिंह राजपूत हफ्ते में एक दो दिन आते है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जबेरा
दमोह दर्पण जबेरा। जिले के जबेरा ग्राम के अतंर्गत आने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फर्जी हाजिरी सार्थक एप के माध्यम से डाली जा रही है लेकिन उसमें किस तरह से फर्जी बाड़ा किया जा रहा है यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जबेरा में देखने को आज मिला जहां पर पदस्थ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर शुभम राजपूत मां फोटो स्टूडियो के संचालक सुखदेव सिंह के माध्यम से फर्जी हाजिरी डलवा रहे थे इस फर्जीवाड़ा को स्वयं सुखदेव सिंह ने उजागर किया क्योंकि सुखदेव सिंह नहीं चाहते थे कोई इस तरह से फर्जी अटेंडेंस डाल कर वेतन प्राप्त करें इसकी जानकारी उन्होंने जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सुजान सिंह को दी और सुजान सिंह ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जबेरा में जाकर देखा तो वहां पर डॉक्टर अंशुल सिंह राजपूत नहीं आए थे लेकिन सार्थक एप के माध्यम से उनकी अटेंडेंस आज डल गई थी इसके लिए उन्होंने सुखदेव सिंह के यहां जाकर उनको अपना एक बड़ा सा फोटो दिया एवं अपने पासवर्ड से सुखदेव सिंह के माध्यम से प्रतिदिन लॉगिन एवं लॉगआउट करवाते थे लॉगिन अस्पताल पहुंचने का समय और लॉगआउट अस्पताल से ड्यूटी करके जाते समय की अटेंडेंस होती है। इस तरह से 25 सितंबर से लगातार अपनी अटेंडेंस सार्थक एप के माध्यम से डलवा रहे थे सिर्फ संडे को अस्पताल आए थे यह फर्जी बाड़ा काफी समय से चल रहा है। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में रजिस्टर के माध्यम से भी हाजिरी डाली जाती है तो क्या ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को इसकी जानकारी नहीं रहती कि हमारा कोई कर्मचारी अधिकारी आया है या नहीं। हफ्ते में 1 दिन आकार पूरे हफ्ते के सिग्नेचर इनके द्वारा किए जा रहे थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इस मामले की जांच कर दोषी डॉक्टर पर सक्त कार्यवाही करना चाहिए।