समूह की सौ-डेढ़ सौ महिलाओं ने एसपी ऑफ पहुंचकर आरोपियों पर कार्यवाही की लगाई गुहार
एडिशनल एसपी को सौपा ज्ञापन:आरोपी वैभव जैन एवं सीताराम पटेल पर हो कार्यवाही
जबलपुर दर्पण दमोह। जिले में महिला समूह के साथ वैभव जैन एवं सीताराम पटेल के द्वारा धोखाधड़ी कर महिलाओं को ब्लैकमेल करने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की गुंजी गांव की रहने वाली रोशनी तिवारी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय दमोह पहुंचकर एडिशनल एसपी के सामने गुहार लगाकर पैसे वापस एवं दोषियों पर कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौंपा है। रोशनी तिवारी पति कृष्णा कुमार तिवारी ग्राम गुंजी जिला दमोह की रहने वाली हैं, जिसने 2 अक्टूबर बुधवार को आरोपी वैभव जैन निवासी दमोह और सीताराम पटेल ग्राम हनुमंता के नाम शिकायत दर्ज कराकर एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा से कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने आवेदन में उल्लेख किया है कि आजीविका मिशन के तहत महिला समूह बनाकर उनको जीवन-यापन करने काम धंधा दिलाने को लेकर धोखाधड़ी की गई है। 10 माह पूर्व वैभव जैन ने रोशनी तिवारी से संपर्क किया और और बोला कि प्रत्येक महिला से एक-एक हजार रुपए लेना है। उसके एवज में लोन के माध्यम से आजीवीका मिशन के तहत लघु उद्योग या जो भी धंधा करना चाहे उन महिलाओं को काम दिया जाएगा। प्रलोभन में आकर ग्राम गुंजी,टिकरी बुजुर्ग, बलारपुर,बनवार,झील, टपरिया घटेरा एवं अन्य ग्रामीण महिलाओ से संपर्क करके उनको समूह का सदस्य बनाया और महिलाओ से राशि एकत्रित करके सीताराम पटेल के माध्यम से वैभव जैन को उक्त राशि दी। राशि लेने के बाद वह बोला कि फोन नहीं करना हमको,हम बहुत व्यस्त रहते हैं,बैठक/मीटिंग में जाना पड़ता है हर किसी का फोन रिसीव नहीं कर पाते हैं। आज 10 माह होने को है किसी भी महिला समूह को लोन नहीं दिया गया है महिलाओं ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि सीताराम पटेल व वैभव जैन बोले जहां जाना है चले जाओ हमारी शिकायत करने कोई कुछ नहीं कर सकता हमारा। वही वैभव जैन महिलाओं को ब्लैकमेल करके झूठे केस में फंसाने की साजिश रच रहा है। सभी महिलाओं ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा से गुहार लगाते हुए उक्त मामले की जांच कराकर आरोपियों पर तत्काल ठोस कार्यवाही की मांग की है। साथ ही महिला समूह की हड़पी राशि वापस दिलाने की भी मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान विशाखा,सीता,विनीता, राजकुमारी,पार्वती,ज्योति, वंदना,नीतू,रोशनी,गौरा,दुर्गा, अनीता,दुर्गा,सुशीला,आरती, ममता,रोशनी,सुनीता, सकुन,लक्ष्मी,सुषमा,सुमन सहित समूह की करीब 100-150 महिलाओं कीउपस्थिति रही।