गरबा महोत्सव खेलकर वेटरनरी डॉक्टरों ने मैया की आराधना
जबलपुर दर्पण। मां रेवा वेट फैमिली द्वारा शनिवार को सिविक सेंटर स्थित होटल में गरबा-2024 का आयोजन किया गया। गरबे का शुभारंभ मां दुर्गा के छायाचित्र पर माल्यापर्ण व महिला वेटरनरी डॉक्टरों द्वारा महाआरती के साथ हुआ, आयोजन में गुजराती परिधान में सजे-धजे वेटरनरी डॉक्टर्स ने उड़ी उड़ी जाए, ढोलिडा नगाड़ा संग ढोल बाजे सनेडो, बूम पाडी जैसे गानों में जमकर धूम मचाई। आयोजन समिति की पदाधिकारी डॉ. श्रद्धा श्रीवास्तव ने बताया कि यह दूसरा वर्ष है जब महिला पशुचिकित्सकों द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सभी शासकीय व निजी पशु चिकित्सालयों में सेवाएं देने वाले चिकित्सक व उनके परिवार शामिल हुए हैं, कार्यक्रम में विशेष रूप से वीयू के डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. आदित्य मिश्रा, डॉ. संगीता बाजपेयी, डॉ. सुनील ब्रिजपूरिया, डॉ. अनुकूल पाठक, डॉ. अमिता दुबे, डॉ. एस के विश्वकर्मा, डॉ. अंकिता गोटियाँ, डॉ. दुर्गेन्द्र सिंह, डॉ. शशांक, डॉ. आनंद, डॉ. आकांक्षा, म. प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी से रूपाली, मनोरमा, सुनीता एवं सुधी फाउंडेशन से आराधना साहू, विभा पटेल, कविता सराफ, डी के साहू एवं राजेश उपस्थित थे, कार्यक्रम के समापन पर विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मनित किया गया, मंच संचालन डॉ. श्रद्धा श्रीवास्तव ने किया ।