आई तुलजा भवानी मंदिर त्रिशूल भेद, नाना खेड़ा जबलपुर में नवरात्र महोत्सव की धूम

जबलपुर दर्पण। छत्रपति शिवाजी महाराज की कुल देवी तुलजा भवानी जबलपुर में नर्मदा तट पर स्थित त्रिशूल भेद नाना खेड़ा में विराजमान हैं। मराठा कालीन जबलपुर में मराठा समाज के लोग यही बस गए और अपनी धार्मिक मान्यताओं के साथ संस्कार, संस्कृति और पध्दति से तुलजा भवानी का पूजन अर्चन करते हैं। आई तुलजा भवानी मंदिर त्रिशूल भेद में नवरात्र महोत्सव में घट स्थापना और प्रतिदिन तुलजा भवानी मंदिर तुलजापुर महाराष्ट्र के नियमानुसार भगवती पराम्बा का श्रृंगार हो रहा, प्रत्येक तिथि पर विशेष रंग और विन्यास के साथ आठ पहर आरती भोग लगाएं जाते है। मंदिर में उमेश सरफरे 24 घंटे सेवा देते हैं और श्रृंगार भोग प्रसाद की सेवा करते हैं।
इस वर्ष नित नूतन श्रृंगार करने और भगवती की ओटी पूजन करने पूरे महाकौशल क्षेत्र से मराठी भाषिक पहुंचते हैं।
मंदिर में प्रवीण सालुंके, तरूण सोनोने,शिवाजी ढवले, विजय डुचे, विवेक भोसले, विध्येश भापकर, राजा सोनोने, विकास जाधव, आशीष, शोभाताई पवार, माया सोनोने प्रतिभा जाधव सहित क्षत्रिय मराठा समाज जबलपुर के पदाधिकारी सेवाएं प्रदान करते हैं।



