लक्ष्मी बाई साहू कालेज में हुआ गरबा महोत्सव

जबलपुर दर्पण । लक्ष्मी बाई साहू जी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूटसंस बेनीखेड़ा कालेज परिसर में लक्ष्मी बाई साहू जी में गरबा महोत्सव संस्कृति का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज के चेयरमैन राजेश साहू ने मां दुर्गा के समक्ष दीप प्रज्जवलित, माल्यार्पण व आरती से किया,इस महोत्सव के संयोजक दीपक अग्रवाल एवं मंच का संचालन डॉ अंजू यादव ने किया। गरबा बेस्ट डांस में छात्र आयुष पटेल , बेस्ट गरबा ड्रेस छात्रा प्रिया ठाकुर , मृदुल शुक्ला , मुस्कान पटेल को स्मृति चिन्ह एवं पुरस्कार प्रदान किए। गरबा महोत्सव में पारंपरिक परिधानों में आए छात्र छात्राओं ने माता रानी के गीतों पर मनमोहक गरबा के साथ डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया, परंपरागत परिधान और आभूषणों से सजे विद्यार्थियों के चेहरे का उल्लास देखते ही बनता था, रंग बिरंगे रोशनी से सजे प्रांगण में बहुरंगी वेशभूषा में में सजे गरबा गीतों की ताललय को साथ कदम से कदम मिलाते विद्यार्थियों ने अपनी नृत्य कला में सबका मन मोह लिया था। कालेज का पूरा परिसर माता रानी के जयकारों से गूंज उठा। सभी छात्र-छात्राओं(प्रतिभागियों) को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर शिक्षा संस्थान के प्रोफेसर डॉ संध्या पाठक, प्रो प्रियंका दुबे, डा विनीता पांडे ,डा ज्योति जाटव आदि उपस्थित रहे।



