स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में कमजोर बच्चों को जिला अस्पताल में इलाज की सलाह

जबलपुर दर्पण । सिहोरा तहसील के पीएम श्री शासकीय स्कूल भण्डरा में 9 अक्टूबर 2024 को समग्र शिक्षा अभियान के तहत कक्षा पहली से 10वीं के छात्र-छात्राओं के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मुख्य खंड चिकित्सा कार्यालय सिहोरा के आरबीएसके चिकित्सक डॉ. राकेश तिवारी, डॉ. संगीता कस्तवार और सीएचओ हर्षिका कोरी ने बच्चों का शारीरिक परीक्षण किया, जिसमें नेत्र, दंत, ऊंचाई, वजन, खून, धड़कन, एनीमिया और हृदय की जांच शामिल थी।करीब 280 विद्यार्थियों का परीक्षण किया गया, और चिकित्सकों ने कमजोर पाए गए बच्चों को स्वास्थ्य कार्ड जारी कर जिला कित्सालय विक्टोरिया में इलाज कराने की सलाह दी। इस शिविर में प्राचार्य वीरेंद्र कुमार धुर्वे, धर्मेंद्र पटेल, दीपक पांडे, कुशल कोल, मंजुला पटेल, आशा ठाकुर, उदय सैन, अभिलाष पटेल, महिमा ज्योतिषी और योगाचार्य रमेश बर्मन समेत कई अन्य सहयोगी उपस्थित रहे। इस आयोजन ने बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ ही कमजोर विद्यार्थियों को आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।