स्कूली बच्चों ने गरबा एवं डांडिया रास नृत्य खेला

जबलपुर दर्पण। श्री कृष्णा हायर सेकेंडरी तथा लिटिल कृष्णा हाई स्कूल में गरबा तथा डांस डांडिया मनाया गया, श्री कृष्णा हायर सेकेंडरी तथा लिटिल कृष्णा हाई स्कूल के प्रांगण में दुर्गा उत्सव के अवसर पर माननीय अशोक रोहाणी विधायक कैंट के मुख्य अतिथि में गरबा तथा डांडिया नृत्य बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत बड़े ही आकर्षक स्वरूप में मां जगदंबे की आरती से प्रारंभ की गई, कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 12 वीं तक के बच्चों ने बढ़-चढ़कर गरबा तथा डांडिया रास नृत्य में भाग लिया, इस अवसर पर कृष्ण शिक्षा समिति के सचिव श्री ओ.पी. अग्रवाल सदस्य श्री राजेश महावर उपस्थित रहें, कार्यक्रम का संचालन श्रीमती वंदना राजपूत श्रीमती आरती स्वामी तथा अभिषेक पांडे के द्वारा हुआ, इस अवसर पर श्री कृष्णा हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य श्री एमके झारिया के भाषण तथा कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त सुश्री रजनी वासुदेव प्राचार्य लिटिल कृष्णा ने किया साथ में रीता ठाकुर, अनीता वर्मा, अनीता पटेल, वर्षा मैडम, देवेंद्र पटेल, विष्णु पटेल, सौरभ सर, की विशेष सहयोग की भूमिका रही अंत में रावण दहन कर कार्यक्रम की समाप्ति की गई ।



