नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना, कहा “मौन और मूकदर्शक”

जबलपुर दर्पण। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें ‘मौन यादव’ करार दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश की गंभीर समस्याओं से बेखबर होकर चुनावी सभाओं और अन्य गतिविधियों में व्यस्त हैं, जबकि प्रदेश की स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है। उन्होंने कहा, “मध्य प्रदेश अंधेर नगरी बन गया है, जहां मुख्यमंत्री अपनी जिम्मेदारियों से आंखें मूंदे हुए हैं।”
भाजपा की सदस्यता अभियान पर हमला नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा के सदस्यता अभियान को भी आड़े हाथों लिया और इसे “नए प्रकार की नेटवर्क मार्केटिंग” बताते हुए आरोप लगाया कि भाजपा सरकार स्कूल और कॉलेज के बच्चों से लेकर शिक्षकों और सरकारी कर्मियों तक को जबरन सदस्य बना रही है। उन्होंने कहा कि सड़कों पर धमकाकर और पुलिस की मदद से लोगों को सदस्य बनाने के नए तरीके अपनाए जा रहे हैं।
ड्रग्स के बढ़ते मामलों पर चिंता सिंगार ने प्रदेश में बढ़ते ड्रग्स के मामलों पर भी चिंता जताई और राज्य पुलिस की नाकामी पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “हर दिन करोड़ों के ड्रग्स पकड़े जा रहे हैं, लेकिन वो भी किसी और राज्य की पुलिस द्वारा। जब राज्य पुलिस की नाकामी उजागर होती है, तो इसे ‘जॉइंट ऑपरेशन’ का नाम दे दिया जाता है।”
किसानों और अतिथि शिक्षकों के साथ छल नेता प्रतिपक्ष ने किसानों के समर्थन मूल्य और अतिथि शिक्षकों को स्थायी करने के भाजपा के वादों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने इन वादों में केवल झूठ बोला है और किसानों को आज भी समर्थन मूल्य के लिए भटकना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री शिवराज जी ने कृषि कर्मण अवार्ड तो ले लिया, लेकिन किसानों की आय को दुगुना करने का वादा पूरा नहीं किया।”
महिला सुरक्षा पर कटाक्ष सिंगार ने प्रदेश में बढ़ते महिला अपराधों को लेकर भी मुख्यमंत्री की आलोचना की। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा के मुद्दे पर मुख्यमंत्री और गृह मंत्री की चुप्पी निंदनीय है और राज्य में नाबालिग बच्चियों के साथ हो रहे अपराधों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपा का असली चेहरा जनता के सामने आ चुका है और अब जनता भाजपा की ‘झूठ और छल की राजनीति’ से तंग आ चुकी है।