पंचों के सामूहिक इस्तीफा की शिकायत में आई जांच, पंचों ने सचिव को अलग करने की शर्त पर इस्तीफा वापस लिया

सतीश चौरसिया उमरियापान । जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत सिलौड़ी के चार पंचों ने वित्तीय प्रभार सचिव गुमान सिंह बागरी पर गंभीर आरोप लगाते हुए जनपद सीईओ को अपना इस्तीफा भेजा था ।
जिस पर जनपद पंचायत सीईओ यजुवेंद्र कोरी ने तुरंत ही जनपद से जांच अधिकारी को ग्राम पंचायत सिलौड़ी भेजा । जांच अधिकारी ने ग्राम पंचायत सिलौड़ी के पंच नितिन राय ,पुनीत सेन ,श्याम दत्त राय ,राजेश राय ने अपने अपने कथन में वित्तीय प्रभार में सचिव गुमान सिंह बागरी पर पंचों ने दुर्व्यवहार ,पंचों की बैठक ना करने ,पंचों की अनदेखी और वित्तीय अनियमितता के गंभीर आरोप लगाते तत्काल प्रभाव से सिलौंडी पंचायत से अलग करने की बात काही है ।



