शालेय परिवार ने दी भावभीनी विदाई

जबलपुर दर्पण । मध्य प्रदेश जागरूक अधिकारी कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन और प्रांतीय महामंत्री ज़ियाउर्रहीम ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी कि शासकीय माध्यमिक शाला हिन्दी गोहलपुर में लंबे समय तक सेवाएं देने वाले मीनुकांत शर्मा और रॉबर्ट मार्टिन का स्थानांतरण होने पर भावभीनी विदाई दी गई।मुख्य अतिथि श्रीमती मधुमिता हाज़रा, जिला क्रीड़ा अधिकारी, और विशिष्ट अतिथि श्रीमती सारिका सिंह खान के साथ शाला की प्रधान पाठक श्रीमती स्वाती गड़ेवाल की अध्यक्षता में यह विदाई समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर दोनों शिक्षकों को पुष्प माला, शाल, श्रीफल, सम्मान पत्र, और उपहार देकर सम्मानित किया गया।मीनुकांत शर्मा और रॉबर्ट मार्टिन ने अपने कार्यकाल में शाला के शैक्षिक और अन्य गतिविधियों में महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिसे शाला परिवार द्वारा सदा याद रखा जाएगा। इस मौके पर प्रकाश मिश्रा, सवाना खान, हेमलता मेश्राम, राकेश गुप्ता, और अन्य शिक्षकों के साथ-साथ स्टाफ की उपस्थिति रही। सभी ने दोनों शिक्षकों के उज्जवल भविष्य की कामना की और उनके समर्पण की सराहना की।