उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को किया गया सम्मानित

कल्याणकारी योजनाओं को सफल बनाने में रही अहम भूमिका।
डिंडोरी। जिला मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया है। बताया गया कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में इन महिलाओं ने अहम योगदान निभाया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों डिंडोरी जिले के सेक्टर नगर पंचायत में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को परियोजना अधिकारी नीतू तिलगाम एवं सेक्टर सुपरवाइजर मनीषा उईके के द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार रनिंग शील्ड पुष्पा श्रीवास वार्ड क्रमांक 11 को प्रधानमंत्री मातृ वंदना में अधिक से अधिक महिलाओं को लाभान्वित करने पर किया गया तो वही द्वितीय पुरस्कार रनिंग शील्ड संध्या चौधरी वार्ड क्रमांक 7 स्थित आंगनवाडी केंद्र संचालन पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।तृतीय पुरस्कार प्रियंका वर्मा वार्ड क्रमांक 12 द्वारा एमएएस में बच्चों को एनआरसी में भर्ती हेतु पुरस्कृत किया गया गया है। इस उपलक्ष में सेक्टर सुपरवाइजर उर्मिला जंघेला,तारेश्वरी धुर्वे सहित सेक्टर नगर पंचायत डिंडोरी के समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व अन्य लोग मौजूद रही।