अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच द्वारा निःशुल्क विधिक परामर्श शिविर समापन समारोह संपन्न

जबलपुर दर्पण। अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच द्वारा अगस्त माह में आयोजित निःशुल्क विधिक परामर्श शिविर का सम्मान समापन समारोह बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ। इस आयोजन में मंच ने चार सप्ताह तक लगातार जन सेवा के तहत असहाय बंदियों और हवालातियों को निःशुल्क विधिक परामर्श प्रदान किया। मंच को जेल प्रशासन द्वारा 138 प्रकरण सौंपे गए थे, जिनमें से सात प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित बंदियों को राहत दी गई।
इस अवसर पर मंच के सहयोगियों का सम्मान माननीय अवधेश श्रीवास्तव (ADJ सेक्रेटरी), जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर, जेलर मदन कमलेश, और विधिक अधिकारी हिमांशु तिवारी द्वारा सर्टिफिकेट और मोमेंटो के रूप में किया गया। इस समारोह में मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र कुमार वालेजा ने जानकारी दी कि मंच का विस्तार 19 राज्यों में हो चुका है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी यह सक्रिय है। आगामी शिविर ग्वालियर में आयोजित किया जाएगा।
मंच द्वारा आयोजन में सहयोग देने वाले अधिवक्ताओं को शाल, श्रीफल, मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच के पदाधिकारियों ने भविष्य में ऐसे आयोजन जारी रखने का संकल्प लिया, जिससे जरूरतमंदों को कानूनी सहायता निरंतर मिलती रहे।
सम्मानित अधिवक्तागण: चंद्र कुमार वलेजा, राजेश पंजवानी, मनोज कुमार सनपाल, मंजू खत्री, वैभव कुमार जैन, पारो शर्मा, शक्ति त्रिपाठी, हेमलता क्षत्रीय, अंजली श्रीवास्तव, रश्मि रावत, अखिल राज, प्रशांत ताम्रकार, हेमंत ताम्रकार, आकाश शर्मा, अमित खरे, लक्ष्मी देवी सिंह, शिखा रानी गेन, रीटा नौटियाल, रश्मि तिवारी, पूजा रजक, रंजीता सोनकर, रेणु बाला सिंह, कनिका जैन, रेणुका शुक्ला, दीपाली सोनी, सरिता कनोजिया।
इस महत्वपूर्ण आयोजन से अधिवक्ता मंच ने जन सेवा की अपनी प्रतिबद्धता को फिर से स्थापित किया और सभी सम्मानित अधिकारियों ने भविष्य में भी इसी प्रकार के प्रयासों के लिए मंच की सराहना की।



