जीव को करना चाहिए निष्काम कर्म : स्वामी नरसिंह दास जी महाराज

जबलपुर दर्पण। धर्म और अध्यात्म से जीवन में पुण्यों की निरंतर वृद्धि होती है। जीवन में निष्काम भाव से कार्य करना चाहिए जिससे प्रारब्ध कर्म सुकर्मों में परिवर्तित हो जाते है। कर्म भूमि में निरंतर प्रयास करते हुए जीवों के कल्याणार्थ कर्म करना चाहिए। श्रीहरि विष्णु धरा धाम में अवतार लेकर आसुरी शक्तियों का नाश कर संसार के कष्टों को दूर करते हैं उक्त उद्गार कार्तिक मास के पुनीत अवसर पर श्रीहरि के गुणगान श्रीमद्भागवत कथा पुराण सप्ताह में व्यास पीठ से रामेश्वरम पैलेस अधारताल में कथा व्यास श्री नरसिंहपीठाधीश्वर डॉ स्वामी नरसिंह दास जी महाराज ने व्दितीय दिवस व्यास पीठ से कहे।
कथा के यजमान राम मिलन साहू . श्रीमती मिथलेश साहू. श्रीमती भगवती साहू ने श्रीमद्भागवत पुराण, श्रीराधा कृष्ण, तुलसी महारानी की षोडशोपचार पूजन अर्चन आचार्य रामफल शास्त्री, हिमांशु शास्त्री के मार्गदर्शन में वैदिक पूजन अर्चन कराई।
इस अवसर पर उपस्थित होकर धर्म लाभ अर्जित करने का आग्रह अंजना मनीष अग्रहरि, आभा दीपक साहू, सतीश साहू,सौरभ, अज्जू सहित हिन्दू सेवा समिति ने की है।



