नवनिर्वाचित सरपंच एक लाख की रिश्वत लेते पकड़ाया

जबलपुर दर्पण। आवेदक आलोक कुमार पिता श्रवण कुमार उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम खामहा तहसील ढीमरखेड़ा जिला कटनी ने माता जी द्वारा विकृत 8 एकड़ भूमि स्वयं की पंचायत की होने से 50000 प्रति एकड़ के हिसाब से तथा सरपंच क्षेत्र के शासकीय योजनाओं का लाभ बाहरी होने बाहरी होने से से ना दिलाने के नाम पर ₹400000 की रिश्वत मांग की गई थी प्रथम किस्त ₹100000 लेते पकड़ा नवनिर्वाचित सरपंच सुशील कुमार पाल ग्राम खामहा तहसील ढीमरखेड़ा लोकायुक्त की टीम के द्वारा पकड़या। ट्रैप दल सदस्य में उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरवड़े, निरीक्षक मंजू किरण तिर्की, निरीक्षक कमल सिंह उईके निरीक्षक नरेश बेहरा व ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।



