आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का जबलपुर प्रवास
श्री रामजानकी तरुण व्यवसाई शाखा में की सभा
जबलपुर दर्पण। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत गुरुवार को जबलपुर पहुंचे। उनका यह चार दिवसीय प्रवास रहेगा। उन्होंने जबलपुर के श्री रामजानकी तरुण व्यवसाई शाखा में संघ की प्रार्थना में भाग लिया और बौद्धिक विचारों पर चर्चा की। इस अवसर पर शाखा प्रमुख राकेश शर्मा भी उपस्थित थे।
आरएसएस प्रमुख ने स्वयंसेवकों से अपील की कि वे अपनी और अपने परिवार की जीवनशैली को स्वदेशी और समरसता से भरपूर बनाएं, साथ ही कौटुम्बिक संस्कारों और नागरिक कर्तव्यों का पालन करें। उन्होंने पर्यावरण से जुड़ी जीवन शैली अपनाने और समाज में समरसता को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
श्री रामजानकी तरुण व्यवसाई शाखा पिछले 10 वर्षों से नियमित रूप से संचालित हो रही है, और इस दौरान शाखा में बड़े पैमाने पर स्वयंसेवकों ने भाग लिया। मोहन भागवत के प्रवास के बाद, वे राकेश शर्मा के निवास स्थान पर भी पहुंचे।
कल, 10 नवंबर को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत नेताजी सुभाषचंद्र बोस कन्वेंशन एवं इंफॉर्मेशन सेंटर में प्रबुद्ध वर्ग के बीच व्याख्यान देंगे।