दिवाली वाली महाकाली का विसर्जन जुलूस आज

जबलपुर दर्पण। दीवाली वाली महाकाली का विसर्जन जुलूस आज दोपहर 2 बजे त्रिपुरी चौक से प्रारंभ होगा जो गढ़ा बाजार, देवताल, त्रिपुरी चौक, मेडीकल, बाजनामठ होते हुए तिलवारा घाट कुंड पहुंचेगा| श्री वृहत भद्र काली मां जन्मोत्सव परिवार द्वारा हर वर्ष दिवाली की अमावस्या पर की जाती है जिसका विसर्जन आज द्वादशी 13 नवंबर बुधवार को तिलवारा में किया जाएगा| यह प्रतिमा दिवाली वाली काली के नाम से प्रसिद्ध है| स्थापना के पूर्व समिति के लोग श्री वृहत महाकाली काली धाम गढ़ा फाटक में पूजा अर्चना करते है उसके बाद प्रतिमा की स्थापना करते आ रहे है| समिति के परमूलाल चक्रवर्ती, कमल पंडा, मंटू पंडा, लल्ला चक्रवर्ती, साहिल, योगेश, अंकित, अरुण, अंकित आकाश, अंशुल, छोटू, आजाद, अमन, आशीष, अमित, एवं समस्त भद्र काली जन्मोत्सव परिवार ने उपस्थिति का आग्रह किया।



