जबलपुर राउंड टेबल-330 द्वारा स्कूल के बच्चों को खेल सामग्री भेंट

शिक्षा और खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास
जबलपुर दर्पण। जबलपुर राउंड टेबल-330 ने एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला, पिपरिया में बच्चों को खेल सामग्री वितरित कर खेल और शिक्षा के प्रति उनके उत्साह को बढ़ावा दिया। इस पहल में बच्चों को फुटबॉल, चैस बोर्ड, कैरम जैसी खेल सामग्रियाँ भेंट की गईं। कार्यक्रम में चेयरमैन सार्थक सेठी ने बच्चों से स्वस्थ और सक्रिय जीवन के महत्व पर बात करते हुए कहा कि खेल-कूद न केवल सेहत के लिए अच्छा है, बल्कि यह बच्चों में आत्मविश्वास और अनुशासन भी बढ़ाता है।
राउंड टेबल ने बच्चों की पढ़ाई के लिए स्कूल में 6 कक्षाओं की नई बिल्डिंग का निर्माण कार्य भी शुरू किया है, जिसका निरीक्षण सदस्यों ने किया। चेयरमैन सार्थक सेठी ने कहा कि बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए संस्था ऐसे प्रयासों को जारी रखेगी। वाइस चेयरमैन करण कोहली, डॉ. जतिन धीरावाणी, गीत सचदेवा, शुभम सिद्धा, पास्ट प्रेसिडेंट अनिकेत खंडेलवाल, उमंग श्रीवास्तव, और अन्य सदस्य भी इस आयोजन में उपस्थित रहे।
बच्चों ने इस अवसर पर सुंदर कविताएँ प्रस्तुत कीं, और स्कूल के शिक्षकों ने इस सहयोग के लिए राउंड टेबल का आभार व्यक्त किया।



