बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ अत्याचारों के विरोध में जबलपुर में प्रदर्शन
जबलपुर दर्पण। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रहे अत्याचारों और हिंसा के विरोध में श्री सनातन धर्म महासभा, जबलपुर ने एक बड़ा धरना प्रदर्शन और पैदल मार्च आयोजित किया। यह आयोजन परम पूज्य नरसिंह पीठाधीश्वर डॉक्टर स्वामी नरसिंह दास जी महाराज के नेतृत्व में हुआ। प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ बढ़ते अत्याचार, अनाचार और विशेष रूप से महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाना था का संचालन सनातन चेतना मंच ने किया, जिसमें विभिन्न समाजसेवियों और धार्मिक नेताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर महासभा के पदाधिकारियों और समाज के अन्य प्रतिनिधियों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर महोदय को सौंपा। ज्ञापन में बांग्लादेश में हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई और वहां हो रहे अत्याचारों को तुरंत रोकने की अपील की गई। इस प्रदर्शन में श्री सनातन धर्म महासभा के प्रमुख सदस्य अनूप देव शास्त्री, श्याम साहनी, अशोक मनोध्या, शरद काबरा, गुलशन मखीजा, प्रवेश खेड़ा, विष्णु पटेल, विध्येश भापकर, जगदीश साहू, मनोज नारंग, संजय भाटिया, राजेन्द्र यादव, मनोज पटेल, डॉ. संदीप मिश्रा, अनिल चंडोक सहित कई प्रमुख समाजसेवी और धार्मिक नेता उपस्थित थे। सभी ने एकजुट होकर बांग्लादेश में हिंदू समुदाय की सुरक्षा के लिए अपनी आवाज उठाई और समाज में धार्मिक सौहार्द और शांति बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया।