प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार सभी मंत्रालय जनकल्याण के कार्य मे लगे : श्री भानुप्रताप सिंह

जबलपुर दर्पण । प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के सभी मंत्रालय अपना श्रेष्ठ देते हुए जनकल्याण हेतु कार्य कर रहे है, यह बात केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवँ मध्यम उद्योग राज्यमंत्री श्री भानुप्रताप सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओ से भेंट के दौरान चर्चा करते हुए भाजपा कार्यालय रानीताल में कही।केंद्रीय राज्यमंत्री श्री सिंह ने कहा प्रधानमंत्री जी ने मुझे जिस मंत्रालय का दायित्व दिया है उसे बहुत सारे लोग पहले जानते भी नही थे पर विगत कुछ सालों में एमएसएमई मंत्रालय के कार्य पूरे देश मे दिखने लगे है और लगभग 3 से 4 करोड़ एमएसएमई देशभर में कार्यरत है और 11 करोड़ से अधिक लोगो को रोजगार मिल रहा है साथ ही देश की जीडीपी में एक तिहाई योगदान एमएसएमई का है। देश के कुल एक्सपोर्ट का 48 प्रतिशत एमएसएमई के माध्यम से हो रहा है । उन्होंने कहा कोरोना जैसी वैश्विक आपदा में भी हमारे प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर छोटे छोटे उद्योग यूनिट ने कार्य करते हुए सेनेटाइजर, मास्क इत्यादि का निर्माण किया।
श्री सिंह ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एक ओर देश की ताकत पूरी दुनिया मे बढ़ रही है वही हम आंतरिक रूप से भी आत्मनिर्भर हो रहे है। उन्होंने कहा हमारा नेतृत्व जब इतना मजबूत है हमारी सोच जनकल्याण की है तो पार्टी के पदाधिकारियों एवँ कार्यकर्ताओं को भी इसे जनजन तक पहुँचाने का कार्य करना चाहिए।इस अवसर पर नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, मप्र पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष विनोद गोंटिया, प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, पंकज दुबे, रत्नेश सोनकर, नगर निगम अध्यक्ष रिंकुज विज, अभय सिंह ठाकुर, कैलाश साहू, रंजीत पटेल, कुंडल राव, लालू यादव, रविन्द्र पचौरी, शरद ताम्रकार सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।



