विश्व एड्स दिवस जागरूकता पखवाड़ा के अंतर्गत एचआईवी/एड्स पर जागरूकता कार्यक्रम

जबलपुर दर्पण । सुभिक्षा प्लस परियोजना (लेप्रा सोसाइटी) और जागृति युवा मंच समिति द्वारा जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय जेल में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बंदियों को एचआईवी/एड्स के बारे में जानकारी देना और उनके बीच जागरूकता फैलाना था। कार्यक्रम के दौरान अतिथि वानी आहलूवालिया, मेडिकल ऑफिसर, ए.आर.टी. केंद्र ने एचआईवी/एड्स से संबंधित व्यापक जानकारी दी। इसके अलावा, सुनील गर्ग और तेज सिंह (मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता), एग्जीक्यूटिव मेंबर, रेड क्रॉस सोसाइटी ने बंदियों को मौलिक और नागरिक अधिकारों की जानकारी दी और उन्हें एक अच्छे नागरिक जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हुए अब्दुल रहीम भी उपस्थित रहे। जागृति युवा मंच समिति द्वारा तैयार किया गया नुक्कड़ नाटक जेल सभा कक्ष में बंदियों के सामने प्रस्तुत किया गया। नाटक के माध्यम से बंदियों को एचआईवी संक्रमण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, ताकि वे इसके प्रति जागरूक रहें और सही जानकारी से लैस हों। कार्यक्रम को सफल बनाने में कई लोगों का योगदान रहा, जिनमें प्रशांत श्रीवास्तव, विनीता मेहरा , नितेश लखेरा (जेल इन्वेंशन प्रोग्राम), रामलखन तिवारी (जागृति युवा मंच के प्रोग्राम डायरेक्टर), मनीषा पटेल (प्रोग्राम मैनेजर), ज्योति कुर्मी (इवेल्यूएशन एंड मॉनिटरिंग), आयुषी ताम्रकार, प्रेम शंकर, नमन और अन्य स्टाफ का सहयोग शामिल था।