जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार की हो निष्पक्ष जांच

आम आदमी पार्टी जबलपुर ने सौंपा ज्ञापन

जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेश में 31 वर्ष के परिवहन विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की ईडी , सीबीआई एवं एसआईटी से त्रिस्तरीय निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने सौंपा ज्ञापन।

आम आदमी पार्टी ने बताया कि मध्यप्रदेश का परिवहन विभाग सहित सम्पूर्ण देश में 46 परिवहन चेकपोस्टों पर खुलेआम हो रहे भ्रस्टाचार के सम्बन्ध में आम आदमी पार्टी तथ्यात्मक साक्ष्य विडिओ सहित केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी को 2013 से निरंतर प्रेषित कर रही है और इसके कारण गडकरी जी ने कई पत्र प्रेषित कर मध्यप्रदेश सरकार को चेकपोस्ट बंद करने के लिखित निर्देश दिए, लेकिन उच्च राजनैतिक एवं प्रशासनिक संरक्षण के कारण प्रदेश में यह अवैध कारोबार परिवहन माफिया के संरक्षण में निरंतर चलता रहा और जिसकी प्रमाणिकता भी सामने आई की आम आदमी पार्टी जिस भ्रस्टाचार के खिलाफ संगर्ष कर रही थी उसमे वर्तमान में मध्यप्रदेश के भोपाल जब्ती कांड में प्रमुखता से परिवहन विभाग के अधिकारियो कर्मचारियों की संलिप्तता सामने आई और परिवहन विभाग के एक हवलदार सौरभ शर्मा के यंहा से 54 किलो सोना , ढाई किवंटल चांदी , करोड़ो रुपयों की सम्पतिया और करोड़ो रूपये नकद में बरामद हुए।

यह तो मात्र एक नमूना है इससे कई गुना सम्पतिया प्रदेश के परिवहन विभाग के 31 वर्ष की सीबीआई ,ईडी एवं एसआईटी से त्रिस्तरीय निष्पक्ष जांच करवाने पर उजागर होंगी और प्रदेश का समस्त कर्जा इस जब्त सम्पत्ति से ही शून्य हो जाएगा और प्रदेश का नागरिक सरकारी कर्जे से मुक्त हो जावेंगा। परिवहन विभाग के भ्रष्टाचार के सम्बन्ध में आम आदमी पार्टी ने निम्न मांग का ज्ञापन सौंपा जिसमें भोपाल जब्ती कांड की निष्पक्ष जांच हेतु परिवहन विभाग के 31 वर्ष अर्थात दिग्विजय सरकार , शिवराज सरकार , कमलनाथ सरकार , मोहन सरकार के कार्यकाल में कार्यरत समस्त परिवहन मंत्री , परिवहन विभाग में कार्यरत अधिकारियो एवं कर्मचारियों की संपत्ति की ईडी , सीबीआई, एवं एसआईटी से त्रिस्तरीय निष्पक्ष जाँच करवाई जावे। नयागांव चेकपोस्ट पर 28 अगस्त 2015 को तत्कालीन कलेक्टर नंदकुमारम के निर्देश पर छापामार कार्रवाई के दौरान अवैध सामग्री जब्त होने के उपरांत परिवहन विभाग के अधिकारियो कर्मचारियों पर जावद थाने पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज हुई थी लेकिन उच्च दबाव के कारण अभी तक उस पुलिस रिपोर्ट पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है उस रिपोर्ट पर तुरंत वैधानिक कार्यवाही करवाई जावे। भोपाल जब्ती कांड में सौरभ शर्मा के यंहा से जो लाल डायरी जब्त हुई है और इसमें जिन सफेदपोश राजनेताओ ,अधिकारियो, कर्मचारियों ,ट्रांसपोर्टरों के नाम लिखे गए है उनको सार्वजनिक कर वैधानिक कार्यवाही की जावे। इस अवसर पर आप पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश वर्मा प्रदेश संगठन मंत्री एड रामकिशोर शिवहरे ने कहा कि मध्यप्रदेश के भोपाल जब्ती कांड की अगर निष्पक्ष जांच होती है तो कई सफेदपोश राजनेता , ट्रांसपोर्टर , उच्च प्रशासनिक अधिकारी एवं परिवहन विभाग के अधिकारी , कर्मचारी की अकूत अवैध संपत्ति उजागर होंगी और जब्ती से प्रदेश का सम्पूर्ण कर्जा शून्य हो जाएगा। अभी तक की जो कार्यवाही जांच एजेंसियों द्वारा की जा रही है उससे प्रतीत होता है की उनके ऊपर उच्च राजनीतिक एवं प्रशासनिक दबाव है और उसके कारण जांच एजेंसियां स्वतंत्र रूप से जांच नहीं कर पा रही है। इस अवसर जिला अध्यक्ष रितेश सिंह, जिला सचिव आदेश दुबे ,दिनकर शुक्ला ,पंकज जैन ,अंकित गोस्वामी, मयंक राज, भूपेंद्र दुबे, बलवंत कुमार वर्मा, पंचम झा ,महेश शर्मा, मुरली लाल चक्रवर्ती, राजेश कुशवाहा, शिव कुमार मिश्रा, टी एन त्रिपाठी, डॉ राजू विश्वकर्मा, चंद्रभान विश्वकर्मा ,चंद्रमणि वर्मा ,सतीश पवैया, आर बी यादव ,देवी सिंह, प्रशांत चौक , प्रवीण परसाई ,रतन कुमार गर्ग ,हरप्रीत सिंह, सुधीर खरे, नवीन विश्वकर्मा, अमरेश पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page