ट्रांसको प्रीमियर लीग 2025: इकबाल खान की धमाकेदार बैटिंग और कैच से वॉरियर्स की जीत

जबलपुर दर्पण । एम.पी. ट्रांसको (मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) के मुख्यालय में आयोजित अंतर विभागीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के तहत पांडु ताल स्टेडियम में खेले जा रहे “ट्रांसको प्रीमियर क्रिकेट लीग 2025” के पहले मैच में वॉरियर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राइडर्स को 7 विकेट से हराया।
पहले बैटिंग करते हुए राइडर्स ने 71 रन बनाए, जिसमें अमीन के 24 रन अहम रहे। वॉरियर्स के कप्तान इकबाल खान ने जबरदस्त क्षेत्ररक्षण का प्रदर्शन करते हुए तीन शानदार कैच लपके, जिससे राइडर्स की पारी का असरदार अंत हुआ।
जवाब में, इकबाल खान की दमदार बैटिंग की बदौलत वॉरियर्स ने 8 ओवर में ही 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
दूसरे मैच में स्ट्राइर्क्स ने सुपर किंग्स को 10 विकेट से हराया। सुपर किंग्स ने पहले खेलते हुए 50 रन बनाए, जिसमें मयंक जैन के संघर्षपूर्ण 27 रन शामिल थे। स्ट्राइर्क्स ने बिना किसी विकेट के नुकसान के लक्ष्य को हासिल कर लिया। प्रवीण ने 45 रन बनाकर मैच का रूख पलट दिया। महिला वर्ग में पावर स्मैशर्स ने पावर एंजिल्स को 8 विकेट से हराया। पावर एंजिल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 44 रन बनाए, जिसमें मोनिका के 12 रन महत्वपूर्ण रहे। पावर स्मैशर्स ने अन्नू के 22 रन की मदद से दो विकेट खोकर जीत दर्ज की। आज सभी वर्गों के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।