नर्मदा ओपन कराटे चैम्पियनशिप: संस्कारधानी जबलपुर में हुआ शानदार आयोजन

जबलपुर दर्पण । 16 फरवरी 2025, रविवार को जबलपुर में पहली बार नर्मदा जयंती महोत्सव के अवसर पर नर्मदा ओपन कराटे चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट का उद्देश्य संस्कारधानी के कराटे चैम्पियंस को उनके हुनर को निखारने और नर्मदा माई को समर्पित भावना से यादगार बनाने का था।
नफीस कराटे ऐसोसिएशन के बैनर तले आयोजित इस आयोजन में शिहान मोहम्मद नफीस सर (5th डिग्री ब्लैक बेल्ट, चीफ डायरेक्टर एवं चीफ एग्जामनर आफ इंडिया शीतोरियो स्टाइल) ने अपनी भागीदारी निभाई।
मुख्य अतिथि क्षितिज शिरिल जैकब (प्रिंसिपल, क्राइस्ट चर्च को-डो सालीवाड़ा गौर) का स्वागत दीपक बनोतिया ने किया। वहीं, विवेक अवस्थी (सेक्रेटरी, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी) का स्वागत नवीन विश्वकर्मा मामाजी और श्रीमती रेणु यादव ने किया।
आयोजन में विशेष रूप से श्री करतार सिंह भाटिजा (अध्यक्ष, सिंधी धर्मशाला, जबलपुर) ने भी हिस्सा लिया, जिनका स्वागत नफीस सर और नीलू उदय कुमार ने किया। 74 वर्षीय करतार सिंह भाटिजा ने अपने अनुभव साझा करते हुए बच्चों को प्रेरित किया और कहा, “सोचना नहीं चाहिए, शुरुआत करनी चाहिए, मुकाबला नहीं करना, अपने को साबित करना, बताना नहीं, करके दिखाने की कोशिश करते रहना चाहिए।”
टूर्नामेंट की शुरुआत जुनियर कराटे किड्स के अभूतपूर्व करतबों से हुई। मान्यता कुमारी ने फ्लाई किक, के. अनिरूद्भा (जुनियर ब्लैक बेल्ट, फर्स्ट डिग्री) ने टाईल्स ब्रैक करके विशिष्ट अतिथियों का आशीर्वाद लिया। इसके अलावा, शायशा भट्ट, प्रिंसिसेस मरकाम, नित्या मंहत और जैनिफर रहीम ने दिल को छूने वाली प्रस्तुति दी और गीत “इतनी शक्ति हमें देना दाता” गाया।
जुनियर बच्चों द्वारा काव्या धनधारिया, नित्या मंहत, मरियम खान और स्वरा भास्कर शिडें ने शानदार प्रदर्शन किया। इसके साथ ही अर्थव गुप्ता, कियांश पाडे, अर्थव यादव और वेदांत चौधरी ने भी कुमिते (फाइट) का डेमो प्रस्तुत किया।
यह टूर्नामेंट बच्चों के लिए एक अद्भुत अवसर था, जिसमें उन्होंने अपने हुनर का प्रदर्शन किया और सभी को एक साथ लाकर जबलपुर में कराटे के प्रति जागरूकता बढ़ाई। नर्मदा ओपन कराटे चैम्पियनशिप ने कराटे के क्षेत्र में एक नया मील का पत्थर स्थापित किया है और आने वाले वर्षों में यह आयोजन और भी बड़े स्तर पर आयोजित होने की उम्मीद है।
शिहान मोहम्मद नफीस सर (5th डिग्री ब्लैक बेल्ट, चीफ डायरेक्टर एवं चीफ एग्जामनर आफ इंडिया शीतोरियो स्टाईल), ने नर्मदा ओपन कराटे टूर्नामेंट में मुख्यातिथि