दारुल उलूम गौसिया रज़वीय कासमीया का दीक्षांत समारोह 24 फरवरी को, इस्लामिक विद्वानों की होगी विशेष उपस्थिति

जबलपुर दर्पण । पुरानापुल साउथ मिलौनीगंज गोहालपुर स्थित दारुल उलूम गौसिया रज़वीया कासमीया में अध्ययनरत छात्रों के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन 24 फरवरी 2025, सोमवार को किया जाएगा। यह आयोजन यूनानी दवाखाना ग्राउंड, साउथ मिलौनीगंज गोहालपुर में होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता हज़रत अल्लामा मुफ़्ती इम्तियाज़ुल कादरी कासमी साहब, (मुफ़्ती-ए-आज़म जबलपुर एवं क़ाज़ी-ए-शरअ, जिला जबलपुर) करेंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दरगाह आला हज़रत, बरेली शरीफ (उत्तर प्रदेश) के प्रमुख इस्लामिक विद्वान नवास-ए-मुफ़्ती-ए-आज़म हिंद व जानशीने खालिदे मिल्लत हज़रत अल्लामा मौलाना मोहम्मद अनस रज़ा खान साहब शामिल होंगे।
छात्रों को मिलेगी उपाधि दीक्षांत समारोह में दारुल उलूम गौसिया रज़वीया कासमीया में मौलवी और हाफ़िज़ का पाठ्यक्रम पूर्ण करने वाले छात्रों को डिग्री (सनद) प्रदान की जाएगी।
इस्लामिक विद्वानों के होंगे प्रवचन
मीडिया प्रभारी सुल्तानुज़्ज़मा क़ादरी कासमी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समारोह में कई प्रतिष्ठित इस्लामिक विद्वान अपने विचार प्रस्तुत करेंगे, जिनमें प्रमुख रूप से –
- हज़रत अल्लामा मुफ़्ती सगीर अहमद बरकाती साहब (प्रिंसिपल, दारुल उलूम मज़हरे इस्लाम, बरेली शरीफ)
- हज़रत मौलाना गुलाम अहमद रज़ा तहसीनी साहब (प्रिंसिपल, दारुल उलूम गौसिया रज़वीया कासमीया)
- मुफ़्ती मोहम्मद तौफीक़ आलम क़ासमी साहब (खतीब व इमाम, सालार मस्जिद)
- मुफ़्ती अल्ताफ हुसैन क़ासमी साहब (खतीब व इमाम, मक्का मस्जिद)
यह सभी इस्लामिक विद्वान कार्यक्रम के दौरान इस्लामिक शिक्षा और उसके महत्व पर अपने विचार व्यक्त करेंगे।
इस कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि, छात्र और उनके अभिभावक बड़ी संख्या में शामिल होंगे। आयोजकों ने सभी इस्लामिक विचारधारा से जुड़े लोगों से इस अवसर पर उपस्थित रहने की अपील की है।