खादी व खाकी की दमनकारी कार्यवाही के विरोध में ग्रामीणों का इंकलाबी प्रदर्शन

किसानों,युवाओ,ग्रामीणों का उमड़ा जनसैलाब:ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता आ रही है। एवं राजनैतिक पार्टियों के प्रति नफरत फैल रही हैं। इसी का परिणाम आज देखने को मिला
जबलपुर दर्पण दमोह/भगवत सिंह लोधी की रिपोर्ट। आज दमोह मुख्यालय में खादी और खाकी के द्वारा गरीब व्यक्ति,महिलाओं की समस्याएं,किसानों की समस्या एवं ग्रामीण क्षेत्र के जायज मुद्दे उठाने वाले द्रगपाल सिंह लोधी की आवाज को दबाने के लिए प्रशासन ने जिस प्रकार की तत्परता दिखाई काश वैसे ही दमोह शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब एवं गांव-गांव जुआ सट्टा अवैध उत्खनन, परिवहन एवं जंगलों की कटाई एवं प्रशासनिक भ्रष्टाचार इन अनैतिक कार्यों पर अंकुश लगाने के लिए खाकी और खादी ने इतना प्रयास किया होता तो आज परिणाम कुछ और होता ? खैर बात करते हैं द्रगपाल सिंह लोधी की,पिछले कुछ सालों से लगातार किसानों,युवाओं के मुद्दों को लेकर सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक सक्रिय रहे है। गॉव गॉव जाकर लोगो की समस्याओं को सुना और धरना प्रदर्शन व आंदोलन के माध्यम से उन्हें पूरा करवाने की कोशिश की। कुछ दिन पहले ही उन पर धारा 110 लगा दी गई नोटिस में कहा गया कि ये क्षेत्र में आतंक फैला रहे है। धारा 110 के विरोध में आज दमोह में किसानों, युवाओं,महिलाओं का जनसैलाब देखने को मिला,द्रगपाल सिंह लोधी के समर्थन में दमोह जिले की सभी तहसीलों के साथ साथ बुंदेलखंड के अलग अलग जिलों से भी लोग आये। ये लोग तहसील ग्राउंड में इकठ्ठे होकर कलेक्ट्रेट की तरफ रैली के माध्यम से बढ़े। रैली के दौरान लोग हाथ मे तख्तियां लिए दिखे। जिसमे नारे लिखे थे कि द्रगपाल सिंह लोधी आतंकवादी नही इंक़लाब का आदी है। वो क्रांतिकारी है। इसके साथ साथ “धारा 110 वापिस लो” के नारे लगे। इस संबंध में दमोह जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनु मिश्रा ने कहा कि द्रगपाल सिह लोधी पर प्रदेश भाजपा सरकार व जिला प्रसासन ने जो कार्रवाई की है। मे उसकी निंदा करता हूँ द्रगपाल सिह ने जनहित की समस्या उठाई है। ग्रामीण क्षेत्र मैं पानी की समस्या,पंचायतों की समस्या,किसानों की खाद बीज,बिजली समस्या उठाई जो गलत नहीं है। सचिन मोदी ने कहा द्रगपाल सिह पर 110 की कार्यवाही प्रशासन के द्वारा की गई है वह निंदनीय है राजनीति दबाव में आकर यह कार्रवाई की गई है।
वहीं किसानों का कहना था कि द्रगपाल ने हमेशा ही किसानों के मुद्दे उठाए है। खाद की समस्या हो,धान खरीदी में हो रही धांधली की समस्या हो या गॉवो में ट्रांसफार्मर की समस्या सभी समस्याएं द्रगपाल सिंह लोधी ने उठाई है।
वहीं महिलाओं का कहना था अगर द्रगपाल सिंह लोधी नही होता तो कई गॉवो की फसल सूख चुकी होती,कई गॉव अंधेरे में होते। वो गॉव गॉव गया और ढेरों गॉव में ट्रांसफार्मर रखवाए। आज उसके साथ जो अन्याय हो रहा है हम नही सहेंगे। द्रगपाल सिंह के समर्थन में आए लोगों का कहना था अगर धारा 110 की अनुचित कार्यवाही जल्द से जल्द नहीं रोकी गई तो सभी किसान मिलकर जगह जगह चक्का जाम व उग्र प्रदर्शन करेंगे।