तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने पदोन्नति प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने की मांग

मध्य प्रदेश में वर्ष 2016 से लंबित पदोन्नतियों को शीघ्र प्रारंभ करने की मांग को लेकर तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश ने शुक्रवार को कमिश्नर कार्यालय, जबलपुर में ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन संघ के प्रांताध्यक्ष भाई अतुल मिश्रा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव एवं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नाम प्रेषित किया गया।
वर्ष 2016 से रुकी पदोन्नति, लाखों कर्मचारियों को आर्थिक नुकसान-संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि विगत आठ वर्षों से प्रदेश में कर्मचारियों की पदोन्नति लंबित है, जिसके कारण लाखों कर्मचारियों को वित्तीय हानि उठानी पड़ रही है और सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों को उनका वाजिब लाभ नहीं मिल सका है। संघ ने मांग की कि विधि विधायी विभाग और नगरीय प्रशासन विभाग की भांति अन्य विभागों में भी पदोन्नति प्रक्रिया को शीघ्र लागू किया जाए।
सैकड़ों कर्मचारियों की उपस्थिति, आंदोलन की चेतावनी
ज्ञापन सौंपने के दौरान परिसंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय झारिया, जिला अध्यक्ष राजेंद्र कापसे, रत्नेश मिश्रा, नितिन अग्रवाल, माधव पाण्डेय, सुखदीन कटारे, अनिल धनगर, उमा चरण झारिया, एस.के. प्रधान सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे। संघ ने स्पष्ट किया कि यदि शीघ्र ही पदोन्नति प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की गई, तो वे आगे बड़े आंदोलन की रणनीति बनाने के लिए बाध्य होंगे।