विश्व जल दिवस पर विशेष कार्यक्रम जल संरक्षण के लिए हीरापुर कुंड में 270 बोरियों का बोरी बंधान

जल संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जन अभियान परिषद कटंगी द्वारा हीरापुर कुंड में बोरी बंधान किया गया। इस अभियान में प्रस्फुटन समिति हीरापुर एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम (सीएमसीएलडीपी) के बीएसडब्ल्यू व एमएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।
बोरी बंधान से जल संरक्षण को बढ़ावा- अभियान के तहत 270 बोरियों का उपयोग कर बोरी बंधान किया गया, जिससे जल संरक्षण एवं संवर्धन को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर जल संरक्षण संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया, जिसमें विकासखंड समन्वयक सुरेंद्र कुमार भगत ने बताया कि जन अभियान परिषद द्वारा 75 स्थानों पर बोरी बंधान एवं सोख्ता गड्ढे के निर्माण हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ग्रामीणों को भी इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
75 स्थानों पर जल संरक्षण का संकल्प -जन अभियान परिषद के नेतृत्व में जिले के 75 चयनित स्थलों पर जल संरक्षण कार्य किए जा रहे हैं। इस अभियान में परामर्शदाता नवांकुर संस्थाएं, प्रस्फुटन समितियों के पदाधिकारी एवं सीएमसीएलडीपी के विद्यार्थी सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। सभी ने संकल्प लिया कि जल संरक्षण और संवर्धन के लिए सार्थक प्रयास जारी रहेंगे। इस क्रम में शुक्रवार को हीरापुर कुंड में बोरी बंधान किया गया ।
जो इस अभियान का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा। जल संरक्षण की इस पहल को ग्रामीणों एवं विभिन्न संस्थाओं का समर्थन प्राप्त हो रहा है, जिससे जिले में जल संरक्षण को एक नई दिशा मिल रही है।



