जुआ-सट्टा अड्डों पर छापेमारी 06 सटोरी और 09 जुआरी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने अवैध जुआ एवं सट्टा गतिविधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 06 सटोरियों और 09 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरुदत्त शर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) पूजा पांडे के मार्गदर्शन में 21 मार्च 2025 को की गई।कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी को मुखबिर से सूचना मिली कि शंकर मड़िया और पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में कुछ लोग ताश के पत्तों पर पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। इसके आधार पर पुलिस ने टीम गठित कर छापेमारी की और 09 जुआरियों को रंगेहाथ पकड़ा। आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत तीन अलग-अलग अपराध दर्ज किए गए हैं।इसी तरह, अमन होटल क्षेत्र में सट्टा कारोबार संचालित होने की जानकारी पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 06 सटोरियों को गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत छह अलग-अलग अपराध दर्ज किए गए।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका-इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सतीश तिवारी के नेतृत्व में उनि ओमप्रकाश धौलपुरी, उनि जयशंकर उड़के, प्र. आर. राजेन्द्र बघेल, धूपलाल नेताम, प्रशांत राठौर, तिलकराम धुर्वे, मनोज पाल, विशाल भांगरे, सिद्धार्थ दुबे, नितेश, विक्रम, अमित, प्रतीक, शिशुपाल, विसराम, परहीन, दीपाली सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
पुलिस का सख्त संदेश -पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता ने कहा कि जिले में अवैध जुआ-सट्टे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने का प्रयास किया गया है।



