पुलिस थाना डूण्डासिवनी की कार्यवाही गौ तस्करों से 04 गौवंश मुक्त, वाहन जप्त

पुलिस थाना डूण्डासिवनी द्वारा अवैध गौ तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए चार गौवंश को मुक्त कराया गया। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरुदत्त शर्मा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्रीमती पूजा पांडेय के मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया गया।थाना प्रभारी किशोर बामनकर के नेतृत्व में 21-22 मार्च 2025 की रात मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पिकअप वाहन क्रमांक MP22G3848 में अवैध रूप से गौवंश का परिवहन किया जा रहा है। थाना टीम द्वारा नगझर बायपास पर चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहन को रोकने का प्रयास किया गया, परंतु चालक वाहन लेकर चीचबंद, साल्हे और बम्होडी की ओर भाग गया।पुलिस टीम द्वारा पीछा किए जाने पर साल्हे रोड, बम्होडी चौक में वाहन को खड़ा कर चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। वाहन की तलाशी में चार गौवंश एवं एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल (क्रमांक CG-07-LF-8236) पाई गई। पुलिस ने गौवंश को गौशाला में सुरक्षित भिजवाया एवं वाहन व मोटरसाइकिल को जब्त कर थाना परिसर में रखा गया।
मामले में विधि अनुसार कार्रवाई-फरार आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 की धारा 4, 6/9, मध्यप्रदेश कृषक पशु संरक्षण अधिनियम की धारा 6, 7, 10, एवं पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11(1) (घ) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना जारी है।



