भारतीय सर्वे जन जाति सेना ने माला देवी की महाआरती

जबलपुर दर्पण। गोंडवाना कालीन की प्राचीन देवी माला देवी जो कि संस्कारधानी गढा स्थित पुरवा झंडा चौक, ब्राह्मण मोहल्ला में स्थापित है, नवरात्रि के शुभ अवसर पर भारतीय सर्व जन जाति सेना के द्वारा माला देवी की विधि विधान से पूजन अर्चन कर सर्वजन जाति सेना के महिला पुरुष पदाधिकारियों ने माला देवी की महाआरती कर, प्रसाद का वितरण किया एवं मंदिर परिसर में माता रानी की भक्तों ने भजन कीर्तन किए, इस अवसर पर उमा ठाकुर, रमा धुर्वे, धनराज कुसाम, विजय मरावी, छोटेलाल परस्ते, डीएल कोरचे, के. एल. बडकडे, ठाकुर रवि धुर्वे, शनि कुलस्ते, धर्मेंद्र पुसाम, भूमिका प्रेमसिंह, जगतिया बडकडे, आरती कुलस्ते, भगवती पुसाम, ज्योति कुलस्ते, इत्यादि लोग मौजूद रहे ।
