ऑर्डीनेंस फैक्ट्रीयों के कर्मचारियों नकारा निगमीकरण

जबलपुर दर्पण। गत दिवस 6 एवं 7 अप्रैल को पुणे खड़की में 41 ऑर्डीनेंस फैक्ट्रीयों में कार्यरत तथा ऑल इंडिया डिफेंस एम्पलाइज फेडरेशन से संबंध यूनियनो के अध्यक्ष तथा महामंत्री का एक सम्मेलन आयोजित किया गया था। सम्मेलन निम्नलिखित तीन मुद्दों के लिए बुलाया गया था। ऑर्डीनेंस फैक्ट्रीयों के निगमीकरण के पश्चात ऑडनेंस फैक्ट्रीओ की स्थिति। 2022 23 के लिए ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों का वर्क लोड एवं उनका भविष्य। ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों के निगमीकरण के पश्चात कर्मचारियों की मनोदशा आदि। सम्मेलन का शुभारंभ ऑल इंडिया डिफेंस एम्पलाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसएन पाठक द्वारा लाल झंडा फहरा कर तत्पश्चात अध्यक्ष पाठक जी तथा महासचिव कुमार द्वारा AIDEF के उपाध्यक्ष स्वर्गीय रविंद्रन पिल्ले जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर किया। महासचिव कुमार जी द्वारा अपने उद्बोधन में रक्षा मामलों की स्थाई समिति की 22 वी रिपोर्ट का हवाला देते हुए मॉर्डनाइजेशन पर खर्च, इन्वेस्टमेंट, प्रॉफिट एंड लॉस, रिवेन्यू एक्सपेंडिचर, कॉस्ट ऑफ प्रोडक्शन, मेन पावर, ऑर्डर बुक आदि विषयों पर प्रकाश डालते हुए सभी डेलीगेट से अपने विचार प्रस्तुत करने को आमंत्रित किया। मैराथन सेशन में ऑर्डीनेंस फैक्ट्रीयों की यूनियनों के प्रतिनिधियों ने विस्तार से टारगेट, वर्क लोड, समस्याएं एवं विभिन्न विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए साथ ही सभी डेलीगेट ने एकमत से ऑर्डीनेंस फैक्ट्री कर्मचारियों की मन स्थिति का भी बखान किया उनके अनुसार ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का हर कर्मचारी रिटायरमेंट तक सरकारी नौकरी में रहने का संकल्प व्यक्त करता है। सम्मेलन के अगले दिन समस्त डेलीगेट के विचारों का संग्रहण करके ऑफिस बेयरर की एक विशेष बैठक बुलाई गई बैठक में तमाम मुद्दों पर विचार-विमर्श करके एक प्रस्ताव तैयार किया गया। सभी डेलिगेट्स के समक्ष ऑल इंडिया डिफेंस एम्पलाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री एसएन पाठक जी द्वारा प्रस्ताव पढ़ा गया जिसमें भारत सरकार से ऑडनेंस फैक्ट्री यों का निगमीकरण वापस लेने, एनपीएस कर्मचारियों को पुरानी पेंशन वापस देने, तथा 30 सितंबर 2021 तक ऑर्डीनेंस फैक्ट्री में कार्यरत हर कर्मचारी का रिटायरमेंट तक अस्तित्व सरकारी कर्मचारी ही रखने की मांग की गई है। देश भर से आए डेलिगेट्स ने नारेबाजी एवं ध्वनि गर्जना के साथ प्रस्ताव का समर्थन किया। प्रस्ताव रक्षा मंत्रालय को भेज दिया गया । कर्मचारी प्रतिनिधि नेम सिंह, रामप्रवेश, आर एन शर्मा, शिव पांडे, शरद, अम्बरीष सिंह, पुष्पेंद्र सिंह , अर्नब दासगुप्ता , सिमेंद्र रजक, गोविंद सोनी, माखन इत्यादि ने मध्य प्रदेश से शिरकत की। जी सी एफ मजदूर संघ हथोड़ा के मिठाई लाल रजक, रोहित यादव, राजा पांडे, आशीष विश्वकर्मा ,अमित चंदेल, रितेश बेन, पार्थ ओझा, बीरबल ,अमित गुप्ता, राहुल गुप्ता, राजेश भारती, उत्तम विश्वास, सुलेख, कन्हैया, राजेश शर्मा ,रवि शाह ,नितिन फटिंग, मिथुन ,सुरेश जाटव, सकेत बनर्जी, विनय गुप्ता ,अमित कुमार इत्यादि कर्मचारी नेताओं ने ऑर्डीनेंस फैक्ट्रीयों के सभी कर्मचारियों से रिटायरमेंट तक सरकारी नौकरी का ही विकल्प चुनने का आवाहन किया है।



