मध्य प्रदेश लोकतंत्र सेनानी संघ की बैठक सम्पन्न25 जून को मनाया जाएगा ‘लोकतंत्र हत्या दिवस’

जबलपुर दर्पण । आपातकाल के काले अध्याय की स्मृति में मध्य प्रदेश लोकतंत्र सेनानी संघ द्वारा आगामी 25 जून को ‘लोकतंत्र हत्या दिवस’ मनाया जाएगा। इस संबंध में संघ की जिला स्तरीय बैठक आज घंटाघर स्थित कॉफी हाउस में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला संयोजक एवं लोकतंत्र सेनानी संघ के प्रदेश प्रतिनिधि तपन भौमिक ने की।
बैठक में उन्होंने 1975 में लगे आपातकाल के दौरान लोकतंत्र की रक्षा में जेल जाने वाले मीसा बंदियों के योगदान को याद करते हुए कहा कि – “जबलपुर जिले में कभी 385 मीसा बंदी थे, जिनमें अब केवल 85 जीवित हैं। इनमें से भी लगभग 35 सेनानी ही आज चलने-फिरने में सक्षम हैं। ऐसे योद्धाओं को सम्मान देना हमारा नैतिक कर्तव्य है।”26 जून को भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम बैठक में यह जानकारी दी गई कि 26 जून को भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेश के सभी जीवित लोकतंत्र सेनानियों को आमंत्रित किया गया है। इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी किए गए हैं। जो सेनानी चल-फिर नहीं सकते, उन्हें विशेष वाहनों के माध्यम से भोपाल लाया जाएगा और कार्यक्रम के बाद उन्हें सम्मानपूर्वक वापस भेजा जाएगा। संघ पदाधिकारियों ने किया लोकतंत्र रक्षकों को स्मरण बैठक में मौजूद वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने लोकतंत्र रक्षकों की स्मृति को नमन करते हुए यह भी कहा कि – “आज जब लोकतंत्र मजबूत हो रहा है, तब हमें उनके बलिदान को पीढ़ी दर पीढ़ी स्मरण कराना चाहिए जिन्होंने इसकी रक्षा के लिए जेलें भरीं।”संगठन ने जताया आभार, समाज से की अपील कार्यक्रम में शामिल सभी वक्ताओं ने लोकतंत्र के रक्षकों को सम्मान देने की पहल के लिए प्रदेश सरकार का आभार जताया और समाज से आग्रह किया कि लोकतंत्र की महत्ता को समझें, उसे मजबूत बनाने में सहभागी बनें।



