गोसलपुर जल आपूर्ति योजना में करोड़ों का घोटाला, बिना पाइप डाले निकाली राशि, आरोपी फरार, 5 हजार का इनाम घोषित

जबलपुर दर्पण । सिहोरा जनपद की ग्राम पंचायत गोसलपुर में जल आपूर्ति योजना के तहत भारी वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया है। शासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नरसिंहपुर निवासी भानु चंद्र पटेल ने पाइपलाइन बिछाने का कार्य किए बिना ही शासन को गुमराह कर 1 करोड़ 5 लाख 23 हजार रुपये की राशि का भुगतान प्राप्त कर लिया। मामले के खुलासे के बाद आरोपी के विरुद्ध गोसलपुर थाना में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। आरोपी वर्तमान में फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
फर्जीवाड़े का खुलासा ऐसे हुआ –
जल आपूर्ति योजना के अंतर्गत ग्राम गोसलपुर में पाइपलाइन बिछाने के लिए कार्यादेश जारी किया गया था। भानु चंद्र पटेल द्वारा प्रस्तुत बिल एवं दस्तावेजों में 994 पाइपों की आपूर्ति एवं स्थापना दर्शाई गई थी। लेकिन जब कार्य की जमीनी स्तर पर जांच की गई तो यह तथ्य सामने आया कि कहीं भी पाइपलाइन नहीं बिछाई गई थी। यह पूरी योजना कागजों पर ही पूरी कर, करोड़ों की राशि शासन से निकाल ली गई।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपी पर इनाम
जांच उपरांत गोसलपुर थाना में प्रकरण क्रमांक 108/25 दर्ज किया गया है। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 316 एवं 318 के अंतर्गत आपराधिक मामला पंजीबद्ध किया गया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर फरार आरोपी भानु चंद्र पटेल की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी की सूचना देने वाले व्यक्ति के लिए 5,000 रुपये के नकद इनाम की घोषणा की है।
प्रशासनिक लापरवाही पर उठे सवाल
इस घोटाले ने पंचायत एवं जनपद स्तर पर कार्यों की निगरानी और सत्यापन प्रक्रिया पर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं। प्रारंभिक जांच में प्रशासनिक लापरवाही की आशंका जताई जा रही है। संभावित है कि इस फर्जीवाड़े में अन्य जिम्मेदार लोग भी संलिप्त हों। मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों द्वारा की जा रही है।



