कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह का आगमन 28 को

जबलपुर दर्पण। मप्र सरकार के नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री एवं पश्चिम क्षेत्र के विधायक राकेश सिंह का गुरुवार 28 दिसंबर को भोपाल से जबलपुर आगमन होगा। सिंह ने कार्यकर्ताओं एवं स्नेहीजनों से अपील करते हुए कहा है कि नेतृत्व ने मप्र सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में मुझे एक दायित्व सौंपा है, देश के प्रधानमन्त्री माननीय नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है साथ ही 2024 में होने वाले लोकसभा के चुनाव में प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पुनः सरकार बनाने हेतु हम सभी कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करे और जनता का आशीर्वाद प्राप्त करे। सिंह ने कहा मेरा आग्रह है कि मेरे आगमन पर स्वागत रैली या जुलूस न निकाले और हम अपने समय का सदुपयोग संगठन को मजबूत बनाने और सरकार की योजनाओं का लाभ वांछित लोगो को दिलाने में प्राण प्रण से जुट जाएं।



