सिर्फ शिक्षकों के लिए ई-अटेंडेंस नहीं मंजूरसिहोरा में शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

जबलपुर दर्पण। जिले के सिहोरा मुख्यालय में शनिवार को शाम शिक्षकों द्वारा – ई अटेंडेंस योजना लागू करना है तो इसे केवल शिक्षक संवर्ग के लिए ही क्यों ? रखा गया हैं क्या प्रदेश में केवल शिक्षक ही शासकीय कर्मचारी है। ई अटेंडेंस योजना को शिक्षक के सम्मान पर प्रश्नचिन्ह बताते हुए राज्य शिक्षक संघ के बैनर तले स्थानीय शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार जगभान सिंह ऊईके को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि सरकार इस योजना को एक साथ सभी विभागों में लागू करे, शिक्षक इसमें बढ़-चढ़कर सहभागिता करेगा।
राज्य शिक्षक संघ के आह्वान पर आज प्रांत व्यापी प्रदर्शन के आह्वान पर सिहोरा में अधिक संख्या में शिक्षकों ने एकत्र होकर मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार जग़भान सिंह उईके को ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने अपने ज्ञापन में शिक्षकों ने कहा कि वह मध्य प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप मध्य प्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्र में अग्रणी स्थान के लिए सतत प्रयत्नशील हैं । इस वर्ष का शासकीय स्कूलों का परीक्षा परिणाम प्राइवेट स्कूलों से बेहतर आना इस बात का प्रमाण है कि शिक्षक पूर्ण मनो योग से बेहतर कार्य कर रहा है। ऐसी दशा में ऐसे अनुकूल वातावरण में ऐसी अटेंडेंस जैसी अपमानजनक योजना को लागू करना शिक्षक को हतोत्साहित करता है। शिक्षकों ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से मांग की कि मध्य प्रदेश के समस्त विभागों में एक साथ ही अटेंडेंस योजना प्रारंभ करें।
आज ज्ञापन सौंपते समय संघ के जिला अध्यक्ष नरेंद्र त्रिपाठी प्रांतीय सदस्य नरेंद्र खंपरिया, तहसील अध्यक्ष अरविंद उपाध्याय, सचिव रवि प्रकाश दुबे, प्रदीप प्यासी, समीर गुप्ता, मुकेश मेहरा ,प्रमोद नामदेव,धनेश्वर परोहा, अनिल खरे,दीप चंद तंतुवाय,सतीश मिश्रा, रामजी पटेल, प्रकाश पांडे, उमेश सैनी, प्रकाश सेन,मुकेश कुचया, जीवेश मिश्रा, राजीव मिश्रा, दीपक गौतम, जितेंद्र पांडे,प्रदीप झारिया,विष्णु पटेल, शशि भूषण पांडे ,मथुरा उपाध्याय, मनीष पटेल, अखिलेश दाहिया, प्रकाश पटेल, केके शर्मा, प्रदीप पटेल,सुरेश तिवारी,महेश कुर्मी,संतोष ठाकुर,प्रकाश सेन,आनंद पटेल,दीपक गौतम,विजयंत खरे सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे।



