जबलपुर में कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए दलित व पिछड़ा वर्ग को मिले प्रतिनिधित्व ,एआईसीसी पर्यवेक्षकों से कांग्रेसजनों की मांग

जबलपुर दर्पण । संगठन सृजन अभियान के तहत श्री राहुल गाँधी जी के द्वारा भेजे गए ए.आई.सी.सी. केन्द्रीय पर्यवेक्षक गुरूदीप सिंह सप्पल, प्रदेश पर्यवेक्षक विधायक पुष्पराज पटेल, एवं विधायक आर.के. दोगने से चर्चा हुई, जिसमें राहुल गाँधी जी की मंशा के अनुरूप सोशल इंजिनियरिंग के तहत जबलपुर में शहर एवं जिले में दलित एवं पिछड़ा वर्ग से नगर अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष बनाने की माँग की एवं जिसे भी कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया जाये उसका डी.एन.ए. (राजनैतिक जन्म) कांग्रेसी हो और वह गाँधी की विचारधारा का हो।
केन्द्रीय पर्यवेक्षक से चर्चा में कहा गया कि कांग्रेस संगठन मजबूत बनाना है तो जबलपुर शहर के प्रभावशाली नेताओं के प्रभाव में न आकर सिर्फ कांग्रेस हित में निर्णय लेना होगा, नहीं तो राहुल गाँधी जी द्वारा कांग्रेस मजबूत करने के संगठन सृजन अभियान जो चलाया गया है वह दिखावा साबित न हो, किसी बड़े नेताओं के दबाव में निर्णय नहीं लिये जायें।
केन्द्रीय पर्यवेक्षक गुरूदीप सिंह सप्पल से कांग्रेसजनों की विस्तृत चर्चा हुई जिसमें माननीय श्री राहुल गाँधी जी ने विगत माह जनवरी 2025 को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर की जन्म स्थली महू इंदौर ( मध्य प्रदेश ) में “जय बापू, जय भीम, जय संविधान“ रैली में तथा दिल्ली विधान सभा चुनाव में दलित इन्फ्लुएसर्स और बुद्ध जीवियों की मीटिंग में अनुसूचित जाति वर्ग को प्रतिनिधित्व देने की बात की है साथ ही इसके पूर्व लोकसभा चुनाव के दौरान भी इस बात को प्रमुखता से उठाया, लेकिन सिर्फ बातों तक ही सीमित न रहे वर्णन उसे धरातल पर भी उतारा जाए, क्योंकि कांग्रेस पार्टी का वोट बैंक ही अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग रहा है जो कुछ समय से कांग्रेस पार्टी से दूर हो गया है। यदि इन जातियों से जबलपुर शहर में प्रतिनिधित्व दिया गया तो कांग्रेस पुनः अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा प्राप्त करेगी। जिसका प्रभाव पार्टी के परंपरागत मतदाताओं पर भी पड़ा रहा है जिसकी भरपाई करने की तत्काल आवश्यकता है उक्त सम्बन्ध में पार्टी के अन्य लोगों ने भी आपका ध्यान आकर्षित कराया हैं और सबसे महात्तवपूर्ण बात कांग्रेस का अध्यक्ष जिसे भी बनाया जाये उसका डी.एन.ए. कांग्रेसी हो, वह गाँधी की विचारधारा का हो, यदि इन सब बातों पर कांग्रेस ध्यान देगी तो कांग्रेस जबलपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में मजबूत होगी। इसके साथ केन्द्रीय पर्यवेक्षक से अन्य कांग्रेस के हितों के मुद्दों पर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विजय कांडा, राजेन्द्र चैधरी, रूपलाल यादव, दीपक सिंह राजपूत, पिंकी ठाकुर सहित अनेंक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।



