नाना जी देशमुख पशु चिकित्सा एवं विश्वविद्यालय मे विशेष दिव्यांग भर्ती में लगे भ्रष्टाचार के आरोप जांच की मांग को लेकर विश्विद्यालय मे हुए प्रदर्शन

जबलपुर दर्पण । महाकौशल लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन द्वारा नाना जी देशमुख पशु चिकित्सा एवं विश्वविद्यालय जबलपुर मे विशेष भर्ती अभियान के तहत दिव्यांग भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों का पक्षपात पूर्ण भ्रष्टाचारयुक्त चयन कर शासकीय सेवा का लाभ प्रदान के आरोप लगाते हुए संपूर्ण चयन प्रक्रिया की निष्पक्ष जांच करवाकर न्यायसंगत चयन करवाने की मांग को लेकर विश्विद्यालय कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा गया l
जिसमें एसोसिएशन अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि विशेष भर्ती अभियान के तहत दिव्यांग भर्ती में चयनित भर्ती मे निष्पक्ष चयन नहीं हुआ हैं जिसकी शिकायत हमे प्राप्त हुई थी, जिसको लेकर हमने 24 /6/25 को ज्ञापन देकर जांच करने की मांग की गई थी पर आज पूरा एक सप्ताह बीत गया हैं पर कोई जांच नहीं हुई हैंl जिसमें चतुर्थ श्रेणी जैसे छोटे पद के लिए श्रवण बाधित अभ्यर्थी जिनका चयन किया गया है, उनमे कुछ अभ्यर्थी चयनित सूची में पहले अपात्र थे फिर पात्र हो गए , और मेरिट सूची में भी चयनित हो गए, यही से इस विशेष भर्ती मे चयन संदेह के घेरे मे आती हैं क्युकी इसमें कुल 497 फॉर्म जमा हुए और कुछ पात्र हुए और कुछ अपात्र हुए , फिर इंटरव्यू और मेरिट के आधार मे चयनित किया गया इस पूरी प्रक्रिया मे भ्रष्टाचार और पक्षपात होनी की शिकायत प्राप्त हुई हैं, इसके अलावा
हमे यह भी शिकायत प्राप्त हुई हैं की इस चयन समिति मे एक ऐसे अधिकारी थे जिनकी स्वंय की भर्ती माननीय हाई कोर्ट द्वारा रद्द करने की बावजूद उनको चयन समिति मे सदस्य बनाया गया जो की एक बड़ा प्रश्नचिन्ह है । इस भर्ती मे समस्त अभ्यर्थियों के चयन प्रक्रिया की जांच पांच बिंदु मे होनी की मांग की गई हैं यदि मांग पूरी नहीं होती तो एसोसिएशन उग्र आन्दोलन करेगा जिसमें आज अंकुश चौधरी, मोहित प्यासी, राहुल अगरिया, रोहित कुरील, ईमरान खान, सुरेंद्र शर्मा, अमित पटेल, अभिरूप चंसौरिया,
शोएब मंसूरी, रोहित गुप्ता, शुभांशु सिंह, प्रशांत सोनकर, अखिलेश बर्मन, रविंद्र कुमार उपस्थित रहें l