जनहितैषी योजनाओ और विकास कार्यो को जनजन तक पहुँचायेगा प्रचार रथ

जबलपुर दर्पण। विधानसभा चुनाव में जबलपुर संभाग की विधानसभा क्षेत्र में प्रचार हेतु भाजपा द्वारा 25 हाईटेक प्रचार वाहन को साँसद राकेश सिंह, नगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने हरी झंडी दिखाकर संभागीय कार्यालय रानीताल रवाना किया।साँसद श्री राकेश सिंह ने इस अवसर पर कहा केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार ने जो जनहितैषी कार्य और विकास किया है उन कार्यो को जनता तक पहुँचाने हेतु यह प्रचार वाहन विधानसभा क्षेत्र में पहुँचेंगे।भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने बताया कि विधानसभा चुनाव प्रचार के दृष्टिकोण से भाजपा संभागीय कार्यालय रानीताल से 25 एलईडी प्रचार वाहन रवाना किये गए यह एलईडी प्रचार वाहन पूरे जबलपुर संभाग में भाजपा के पक्ष में प्रचार करेंगे एवं आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष मे मतदान की अपील करेंगे।
इस अवसर पर प्रदेश मंत्री आशीष दुबे, प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, विधायक अशोक रोहाणी, पूर्व मंत्री शरद जैन, व्यापारी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक शरद अग्रवाल, नगर निगम अध्यक्ष रिंकुज विज, अभय सिंह, राजेश मिश्रा, कुंडल राव, लालू यादव, डिम्पी विश्वकर्मा, योगेंद्र सिंह ठाकुर, नितिन भाटिया, रवि शर्मा आदि उपस्थित थे।



