देश के विकास में जनजाति समाज की महत्वपूर्ण भूमिका :- सुभाष

जबलपुर दर्पण । देश का जनजातीय समाज तेजी से प्रगति कर रहा है। शिक्षा ग्रहण कर देश के विकास में बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उक्त विचार संजीवनी नगर में आयोजित प्राध्यापक, शोध छात्र एवं समाजसेवियों की बैठक को संबोधित करते हुए वनवासी कल्याण आश्रम के क्षेत्र संगठन मंत्री सुभाष जी ने कहा कि देश की राष्ट्रपति महोदय जनजाति समाज से आती हैं, यह हम सबके लिए गौरव का विषय है, लेकिन आज भी पिछडे़ क्षेत्र में रह रहे जनजाति समाज को शिक्षा, स्वास्थ्य आदि की आवश्यकता है, जिसके लिए वनवासी कल्याण आश्रम कार्य कर रहा है। उक्त अवसर पर डॉ. देवेन्द्र विश्वकर्मा ने कहा कि विकसित भारत 2047 में सभी की बड़ी भूमिका है सभी को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार आदि मिले जिससे जनजाति समाज का आर्थिक एवं सामाजिक विकास हो सके, सभी समाज को समान अवसर मिलना चाहिए यह बहुत महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में प्रो. राजेश गौतम, रजनीश त्रिपाठी, रत्नेश यादव, पवन बावरिया, सुधांशु श्रीवास्तव, विनय पांडे, बृजेश उइके, विपिन अहिरवार आदि उपस्थित रहे।



