जिले में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह

अनूपपुर से विकास ताम्रकार की खबर। अनूपपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर सुश्री मीना ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के हर्षोल्लास एवं गरिमामय आयोजन हेतु सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की तथा कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों एवं गाइडलाइन का पालन करते हुए तैयारियां करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जिला मुख्यालय पर स्वतंत्रता दिवस समारोह शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर के मैदान में आयोजित किया जाएगा।
बैठक में कलेक्टर सुश्री मीना ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण, सलामी और मार्चपास्ट होगा, कोविड-19 के दृष्टिगत समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि परेड में पुलिस, होमगार्ड, विशेष सशस्त्र बल शामिल होंगे। इसी प्रकार शहीद हुए सैनिकों के परिवारों एवं लोकतंत्र सेनानियों को उनके घर जाकर शाल, श्रीफल से सम्मानित किया जाएगा।
कलेक्टर सुश्री मीना ने अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन हेतु दायित्व सौंपते हुए निर्देश दिए कि सभी संबंधित अधिकारी उन्हें सौंपे गए दायित्वों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करें। सभी संबंधित अधिकारी व्यक्तिगत रूची लेते हुए कार्य में लग जाएं तथा समय से पहले ही सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं ताकि कार्यक्रम सुव्यवस्थित हों।
उन्होंने कहा कि समारोह की सफलता और भव्यता के लिए सभी विभागों में समन्वय होना नितांत आवश्यक है। समरोह का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम तैयार करें ताकि कार्यक्रम के संचालन में किसी तरह का कोई व्यवधान या भ्रम न रहे। कलेक्टर सुश्री मीना ने स्वतंत्रता दिवस समरोह में बैठक व्यवस्था, यातायात, पार्किंग, सफाई, पेयजल, विद्युत सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की। बैठक में अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मिलिन्द नागदेवे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक राजन सहित स्थानीय विद्यालयों के प्राचार्य तथा सर्व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।



