राजस्व,पुलिस एवं नगर परिषद पाटन की संयुक्त कार्यवाही

पाटन संवाददाता जबलपुर दर्पण। पाटन नगर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिये कंप्लीट लॉकडाउन के आदेश प्रशासन द्वारा जारी किए गए हैं। जिसका सख्ती से पालन किया जाए यह निर्देश समस्त प्रशासनिक अधिकारियों को दिए गए थे।लॉकडाउन के दौरान अति आवश्यक सेवा की श्रेणी में जो भी आते हैं।उनको छूट प्राप्त थी परंतु प्रशासनिक अधिकारियों की अपील के बाद भी पाटन नगर मे कुछ दुकाने खुलने की सूचना मिल रही थी प्रशासन की लगातार समझाईस देने के बाद भी लगातार दुकाने खोल कर लॉक डाउन का उल्लंघन किया जा रहा था। आज राजस्व विभाग,पुलिस विभाग और नगर परिषद पाटन की टीम ने कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने नगर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान लॉकडाउन का उल्लघंन करते खुली पाई गयी दो दुकानों को सील किया गया ।जबकि कपड़े की दुकान अनन्त शो रूम के संचालक पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई ।कार्यवाही में नायब तहसीलदार सुरभि जैन, टी आई आशिफ इकबाल एवं नगर परिषद स्टाफ मौजूद था ।



