शिफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर पलटी,एक की मौत एक अन्य गंभीर रूप से घायल

डिंडोरी,शाहपुर दर्पण। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर के समीप मुख्य मार्ग पर सोमवार सुबह लगभग 6 बजे एक डिजायर कार सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया और अनियंत्रित कार पेड़ से जा टकराई। सड़क दुर्घटना में एक की मौके पर मौत हो गई है तथा एक गंभीर रूप से घायल युवक को नाज़ुक हालत में जबलपुर रेफर किया गया है। बताया गया कि डिंडोरी से लगे हुए ग्राम शाहपुर के समीप तड़के सुबह 6:00 बजे एक शिफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, घटना में एक युवक की मौके पर मौत हो गई तो वही दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है,जिसे इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार चालक चैन सिंह निवासी सुखार डिंडोरी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है तथा साथ में बैठे देवेंद्र सिंह को गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया गया है। सड़क दुर्घटना के बाद वाहन के परखच्चे उड़ गए हैं, गाड़ी मालिक का नाम भान सिंह पट्टा निवासी चुरिया नयगांव बताया गया है। घटना के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी सहित पुलिस स्टाफ ने शव को कब्जे में लेकर आगें की कार्यवाही करती हुई नजर आई।



