हाई कोर्ट ने तबादलों पर लगाई रोक
जबलपुर दर्पण । वैश्विक बाजारवादी शक्तियां (ग्लोबल मार्केट फोर्सज) विषय पर एक विचार मंथन सत्र आज
ज्ञान गंगा कालेज,एमबीए डिपार्टमेंट, तिलवारा रोड, जबलपुर में आयोजित किया गया। विचार मंथन सत्र में ग्लोबल मार्केट फोर्सज अध्ययन समूह के अध्येताओं ने विषयवार प्रस्तुति दी एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने भी मार्गदर्शन प्रदान किया। अतिथि वक्ता कैलाश चंद्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि दुनिया को लूट कर अपना घर भरना ये बाकी दुनिया का विचार है। धर्माधारित अर्थ और काम से मोक्ष की प्राप्ति का प्रयत्न ये भारतीय दृष्टिकोण है। शक्ति संपन्न देश बाजार पर कब्जा कर कमजोर देशों को निगल जाना चाहते हैं। ब्रिटेनवुड से सशक्त डालर के कहर से पूरी दुनिया त्रस्त है। बड़े एनजीओ देश के अंदर की विकास की नीतियों को प्रभावित करते हैं, नागरिकों को देश के विरुद्ध खड़ा करते हैं। शस्त्रों, कृषि नीति-तकनीक-उपकरणों, दवाओं, तकनीकों एवं मूल्य निर्धारण पर नियंत्रण कर बाजारवादी शक्तियां हावी हैं। मीडिया के माध्यम से संस्कृति को प्रभावित किया जा रहा है। वैश्विक स्तर पर बाजारवादी शक्तियों के इन सभी षड्यंत्रों को समझना आवश्यक है। प्रांत कार्यवाह उत्तम बैनर्जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि विचार मंथन विषय को पुष्ट करता है, विषय के सारे आयाम, दृष्टिकोण स्पष्ट होते हैं। अतः प्रत्येक संबंधित विषय का अध्ययन एवं उनके अनुरूप समझ विकसित करना अध्येता समूह का सामूहिक प्रयास बनना चाहिए। इस विचार मंथन सत्र में जबलपुर नगर के साथ साथ पूरे प्रांत के चयनित प्रबुद्ध जन, विषय विशेषज्ञ, अध्ययनकर्ता, मननशील, लेखक, वक्ता बंधु/भगिनी सम्मिलित हुए। विचार मंथन सत्र का संचालन आलोक सिंह चौहान ने किया। सत्र के अंत में इस अध्ययन समूह के संयोजक भरत सिंह पटेल ने सभी सहभागियों का आभार प्रदर्शन किया।



