जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
सिख समाज गुरुवाणी के साथ करेगा नव वर्ष का आगाज

जबलपुर दर्पण। नगर का सिख समाज गुरुवाणी शब्द कीर्तन के साथ नव वर्ष 2024 का शानदार आगाज करेगा । इस हेतु आज 31 दिसंबर को रात्रि 7:30 बजे से अर्धरात्रि 12:15 बजे तक गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार गोरखपुर में एक भव्य और विशाल कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया है, इसमें स्वर्ण मंदिर श्री हरिमंदिर साहिब अमृतसर पंजाब के हुजूरी रागी जत्था भाई जरनैल सिंह एवं भाई हरदीप सिंह सहित अनेक रागी जत्थे गुरबाणी शब्द कीर्तन एवं कथा प्रवाह चलाएंगे । यहां नव वर्ष के अनुकूल गुरु का विशेष लंगर भी वितरित किया जाएगा ।प्रधानसाहब रजिंदर सिंह छाबड़ा सहित आयोजन समिति ने साध संगत से उपस्थित की अपील की है ।



