खितौला में खेत की झाड़ियों में मिली 50 वर्षीय व्यक्ति की लाश

जबलपुर दर्पण । जबलपुर जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र खितौला मुक्ति धाम के पास खेत की झाड़ियों में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की लाश अवधे मुंह पड़ी हुई पाई गई हैं। हत्या या हादसा – खेत में मिली व्यक्ति के शव मृगकायम करते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं। ये व्यक्ति का शव इस प्रकार से खेत में उल्टे मुंह पड़े होने से दुर्घना की संभावना प्रकट की जा रहीं हैं। फिलहाल खितौला थाना प्रभारी एवं पुलिस स्टॉप ने मृतक युवक को अपने कब्जे में लेकर उसे सिहोरा पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए प्रकरण को जॉच में लिया गया हैं। खबर लिखे जाने तक मृतक व्यक्ति की सिखानाथ करते हुए उसका नाम राजकुमार लोधी पटेल के रूप में जानकारी प्राप्त हुई हैं। घटना कैसे घटित हुई हैं इस हादसे को लेकर खितौला पुलिस जॉच में जुट गई हैं।



